Rohtak PGI में मरीज के पेट से निकली ये चीजें, डाॅक्टर भी हो गए हैरान, एंडोस्कोपी सर्जरी से दिया नया जीवन

इस मरीज के पेट में दबी हुई कील ,पेच व पत्ती और कांच को उन्होंने करीब 20 मिनट की एंडोस्कोपी सर्जरी से सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।;

Update: 2022-05-14 10:06 GMT

रोहतक :  पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण मल्होत्रा व उनकी टीम ने एक गंभीर हालत में पहुंच चुके मरीज की जान बचा कर साबित कर दिया कि यूं ही चिकित्सक को भगवान का दर्जा नहीं दिया जाता। गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में इलाज के उपरांत मरीज अब स्वस्थ है और अस्पताल से जा चुका है। 

 डॉ प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि एक 26 वर्षीय पुरुष की एंडोस्कोपी के माध्यम से मरीज का जीवन और सर्जरी दोनों बचाए गए। उन्होंने बताया कि मरीज ने कुछ लोहे की तेज धार वाली कीले ,पेेच, पत्ती एवं कांच के टुकड़े निगल ली, जिसके चलते उसे पेट में दर्द होने लगा व उसे उल्टियां आने लग गई। उन्होंने बताया कि इस मरीज को पहले उसके जिले के अस्पताल में दिखाया गया और जब उसके पेट का एक्सरे किया गया तो चिकित्सक उसके पेट में नुकीली चीजें देखकर हैरान रह गए और उसे तुरंत पीजीआईएमएस में रेफर किया गया।

डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एंडोस्कोपी की गई तो उसमें पता चला कि मरीज के पेट में लोहे की कील ,पेच, पत्ती एवं कांच के टुकड़े थे और उसमें से कुछ पेट में धंसना शुरू कर चुके थे। उन्होंने बताया कि क्योंकि मरीज को इन्हें निगले लगभग 10 दिन बीत चुके थे और यदि इन्हें ना निकाला जाता तो यह कीले पेट व आंत को फाड़ सकते थे ,जिससे मरीज की इंफेक्शन से जान जा सकती थी।

डॉ प्रवीण मल्होत्रा ने बताया कि ऐसे में उनके सामने मरीज की जान बचाने के लिए सिर्फ एक तरीका था कि जल्द से जल्द एंडोस्कोपी के माध्यम से इन्हें बाहर निकाला जाए। उन्होंने बताया कि इस मरीज के पेट में दबी हुई कील ,पेच व पत्ती और कांच को उन्होंने करीब 20 मिनट की एंडोस्कोपी सर्जरी से सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। डॉ मल्होत्रा ने बताया कि सबसे बड़ा डर एंडोस्कोपी दौरान यह था कि तेज धार चीजों को एंडोस्कोपी द्वारा निकालने में उस स्थति में होता है जब उन्हें खाने की पाइप के निचले और ऊपरी हिस्से से गुजरना होता है, क्योंकि यह दो जगह बहुत तंग होती हैं और निकालते वक्त यदि छोटी सी चूक से भी खाने की पाइप फट जाती है तो मरीज की हालत गंभीर हो सकती है।

डॉक्टर मल्होत्रा ने बताया कि पीजीआईएमएस प्रशासन द्वारा ही एंडोस्कोपी की सुविधा उनके विभाग में शुरू की गई जिसके माध्यम से आज मरीजों को छल्ले डालना, गलू इंजेक्शन लगाना, फटे हुए अल्सर पर टांके लगाना, खाने की पाइप के तंग रास्ते को खोलना, कलोनोस्कोपी व फाइब्रोस्कैन सहित कई सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं और अभी तक इस विभाग में मरीजों की 36500 एंडोस्कोपी निशुल्क बिना किसी वेटिंग के की जा चुकी हैं, जिसका श्रेय वे कुलपति डॉ अनीता सक्सेना, कुलसचिव डॉ एचके अग्रवाल व निदेशक डॉ एसएस लोहचब को देते हैं ,जिन्होंने उन्हें यह नवीनतम मशीनें मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध करवाई हुई है।


मरीज का एक्सरे, डॉक्टर प्रवीण मल्होत्रा।




Tags:    

Similar News