सिरसा में पुलिस से घिरे चोर ने खुद को गोली मारी, दो ने किया समर्पण, पढें पूरा मामला

मंगलवार रात को सीआईए सिरसा को हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में चोरी के मामले में शामिल लोगों के छुपे होने की जानकारी मिली सीआईए सिरसा ने शहर थाना पुलिस को साथ लेकर हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में दबिश दी।;

Update: 2021-06-30 06:31 GMT

सिरसा शहर के सेक्टर 19 के नजदीक बने हाउसिंग बोर्ड के प्लैटों में चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को देखकर मंगलवार रात को एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली जबकि दो ने पुलिस से घिरा देखकर खुद को समर्पण कर दिया गोली मारने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है इसके अलावा मृतक के परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। मृतक समेत तीनों लोग रतिया के रहने वाले हैं। मृतक को इससे पहले भी रतिया में हुई एक हत्या की घटना में तलाश पुलिस कर रही थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को सीआईए सिरसा को हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में चोरी के मामले में शामिल लोगों के छुपे होने की जानकारी मिली सीआईए सिरसा ने शहर थाना पुलिस को साथ लेकर हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में दबिश दी तो पुलिस को देख कर एक युवक संदीप ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया फ्लैट के बाथरूम में गुस्से रतिया के सोनू उर्फ मजनू ने पुलिस से घिरे देख कर खुद को देसी कट्टे से गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके तीसरे साथी विक्रम ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया विक्रम मूल रूप से पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और वह इन दिनों रतिया में रहता था ।

बताया जाता है कि यह फ्लै ट्रक चालक रवि का है और उसी में तीनों रुके हुए थे इस संबंध में पुलिस रवि की पत्नी सीमा से भी पूछताछ कर रही है हालांकि अभी तक पुलिस इस घटना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है। बताया जाता है कि पिछले दिनों शहर के हिसा रोड पर एक दुकान में हुई कापर चोरी सहित शहर में हो रही चोरी की घटनाओं में शामिल थे और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में दबिश दी थी।

Tags:    

Similar News