पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा : रेवाड़ी में चोरों ने बैंक आफ बड़ौदा के ATM बूथ को बनाया निशाना
दिन के समय एटीएम पर तैनात रहने वाला गार्ड मंगलवार देर शाम एटीएम का ताला बंद करके चला गया था। सुबह जब गार्ड वहां पहुंचा, तो एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ था।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए मंगलवार की रात चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के एटीएम बूथ के शटर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, परंतु ऐन मौके पर किसी के वहां आ जाने के कारण चोर आने काम को अंजाम नहीं दे पाए। मॉडल टाउन पुलिस ने चोरी के प्रयास का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
रात के समय गार्ड नहीं होने के कारण एटीएम बूथ का शटर बंद करने के बाद ताला लगा दिया जाता है। दिन के समय एटीएम पर तैनात रहने वाला गार्ड मंगलवार देर शाम एटीएम का ताला बंद करके चला गया था। सुबह जब गार्ड वहां पहुंचा, तो एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ था। गार्ड ने इसकी सूचना बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंच गई। बैंक अधिकारी भी वहां पहुंच गए। माना जा रहा है कि जिस समय चोर एटीएम में चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, उस समय वहां किसी के आ जाने के कारण वह भाग गए।
दूसरी ओर डीएसपी मोहम्मद जमाल का दावा है कि रात के समय पुलिस की मुस्तैदी के कारण चोर आने काम को अंजाम देने में विफल रहे। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बैंक प्रबंधन की ओर से पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस फुटेज देखकर चोरों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।