केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पीएसओ के घर चोरों की एंट्री, लाखों के जेवरात व नकदी लेकर फरार

चोरों ने पीएसओ के भतीजे दिल्ली पुलिस के जवान के घर से भी सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थान सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।;

Update: 2022-05-07 05:34 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

शुक्रवार की रात चोरों ने चिल्हड़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पीएसओ के घर में सेंध लगाकार लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। चोरों ने पीएसओ के भतीजे दिल्ली पुलिस के जवान के घर से भी सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थान सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

बीएसएफ से रिटायर्ड इंस्पेक्टर दयानंद इस समय अमित शाह की सिक्योरिटी में तैनात हैं। चोरों ने रात को उनके मकान के कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व 1.75 लाख रुपए चोरी कर लिए। सोने व चांदी के जेवरातों की कीमत लाखों रुपए बताई गई है। मौके पर एक चाकू मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। इसके बाद चोरों ने दयानंद के भतीजे नरेन्द्र के घर को भी निशाना बनाया।

नरेन्द्र भी दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। उसके मकान से चोर चांदी के सिक्के व अन्य सामान चोरी कर ले गए। किचन में रखे घी को भी चोर ले गए। चोरी का पता शनिवार सुबह लगा। इसके बाद थाना सदर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

Tags:    

Similar News