ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ सारा सामान बटोर ले गए चोर, दूसरे गांव के पास मिली तिजोरी

दुकान में करीब 25 किलो चांदी, करीब 800 ग्राम सोना और डेढ़ लाख नकदी रखी हुई थी। दुकान से चुराई गई तिजोरी पास के डूडी गांव के पास मिली है। सम्भव है कि चोर आस पास के ही इलाके के हैं, जो सभी रास्तों से परिचित थे।;

Update: 2021-02-24 13:16 GMT

हरिभूमि न्यूज : इंद्री (करनाल)

भादसो बस अड्डे पर मंगलवार रात्रि एक ज्वेलर्स की दूकान के ताले तोड़कर चोरों ने करीब 58 लाख रुपये की ज्वेलरी व नकदी चोरी कर ली । दुकान में करीब 25 किलो चांदी, करीब 800 ग्राम सोना और डेढ़ लाख नकदी रखी हुई थी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। भादसो बस अड्डे पर वैभव ज्वेलर्स की दुकान है। सुबह करीब छह बजे पड़ोसी दुकानदार ने दुकान के ताले टूटे देखे तो मालिक को सूचना दी। दुकान मालिक ने आकर देखा तो वह एकदम से दंग रह गए। दुकान में रखा सारा सामान व दुकान मे रखी तिजोरी गायब थी व दुकान में रखे काउंटर भी बाहर पड़े हुए थे। दुकान मालिक प्रवीन का कहना है कि दुकान में करीब 800 ग्राम सोना, 25 किलोग्राम चांदी व डेढ़ लाख रुपये नकदी थी जिसकी कीमत करीब 58 लाख रुपये है को चोर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करने के बाद एफएसएल टीम को बुलाकर घटना की जांच शुरू कर दी है ।

दुकान मालिक प्रवीन ने बताया कि करीब 20 साल से उसकी दुकान गांव के बस अड्डे पर है। पहले वह हर रोज दुकान बंद कर अपने कीमती सामान और नकदी को अपने साथ ले जाता था। परंतु करीब 11 वर्ष पूर्व उसने अपने रिहायशी मकान को दुकान के उपर ही बना लिए थे। जिसके बाद वह कीमती सामान व कैश को दुकान में ही रखने लगा। मंगलवार को रोजाना कि तरह करीब साढ़े 7 बजे अपनी दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया। सुबह पड़ोसी ने उन्हे घटना की सुचना दी तो वह मकान से नीचे दुकान पर आए और घटना कि जानकारी पुलिस को दी।

ज्वेलर्स की दुकान से चुराई गई सेफ( तिजोरी) भी पास के डूडी गांव के पास मिली है। तिजोरी मे रखे कागजात तिजोरी के आस पास बिखरे पडे़ थे। ऐसे में सम्भव है कि चोर आस पास के ही इलाके के हैं, जो सभी रास्तों से भलीभांति परिचित थे। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, उससे साफ है कि चोरों ने पहले रेकी करी हुई थी। इस मामले में इंद्री थाना प्रबंधक सतपाल सिंह का कहना है कि ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की शिकायत आई है मामला दर्ज कर मामले की हर एंगल से जांच की का रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उन्होने बताया कि गांव डुडी के पास मिली तिजोरी को भी कब्जे मे ले लिया है, जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।


Tags:    

Similar News