चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर गए
पुलिस शिकायत में जोगेंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार सहित राजस्थान में किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गया था। जब वह वहां से वापस आया, तो उसे मकान के ताले टूटे हुए मिले।;
रेवाड़ी जिले के ढाकिया गांव में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोर करीब सवा लाख रुपए और स्वर्ण आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस (Police) ने मौका मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस शिकायत में जोगेंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार सहित राजस्थान में किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गया था। जब वह वहां से वापस आया, तो उसे मकान के ताले टूटे हुए मिले। मकान के अंदर जाकर देखा, तो अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ मिला। चोर लॉकर से 1.20 लाख रुपए, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन व अन्य आभूषण चोरी कर ले गए। चोरों ने कमरे में लगी एलईडी और बूफर भी चोरी कर लिए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद केस दर्ज कर लिया।
मूंदी में भी चोरी
चोरों ने मूंदी गांव में रात को एक मकान में सेंध लगाकर हजारों रुपए की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस को दर्ज शिकायत में सुदर्शन ने बताया कि चोरों ने उसके मकान में घुसकर कमरे में रखी 10 हजार नकदी और सोने के कुंडल समेत अन्य जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।