Kaithal : ATM को तोड़ रहे थे चोर, पीसीआर का सायरन सुन भागे, पुलिस ने एक को पकड़ा

कैथल जिले (Kaithal district) में एटीएम अक्सर चोरों के निशाने पर रहते हैं। शुक्रवार रात को गांव क्योड़क में कार सवार बदमाश एचडीएफसी बैंक के एटीएम(ATM) को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तभी पुलिस पीसीआर का सायरन सुन भाग खड़े हुए लेकिन पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2020-06-06 08:41 GMT

 हरिभूमि न्यूज : कैथल

शुक्रवार रात को बदमाशों ने कैथल-अंबाला मुख्य मार्ग पर क्योड़क गांव में बस स्टैंड पर बने एचडीएफसी बैंक(HDFC bank) के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया। ऐन मौके पर पुलिस (police)  पहुंच गई। पुलिस ने एक आरोपित को काबू कर लिया जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एटीएम लूट की बड़ी घटना टल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को चार बदमाश शटर तोड़कर क्योड़क गांव के बस स्टैंड पर बने एचडीएफसी बैंक के एटीएम में घुस गए। चोरों ने मशीन को काटकर बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इतने में ठीक मौके पर वहां गश्त करती हुई पुलिस की पीसीआर पहुंच गई। पुलिस का सायरन सुनकर आरोपितों ने वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाशों का पीछा किया। जहां तीन आरोपित गाडी में सवार होकर भाग गए तो वहीं पुलिस ने मौके से पीछा कर एक बदमाश को काबू कर लिया। बाद में पता चला है कि बदमाशों की वह गाड़ी कुछ दूरी पर एक वाहन से टकरा गई। इस पर आरोपित गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। 

गौरतलब है कि अब एटीएम बदमाशों के निशाने पर हैं। बदमाश इससे भी पूर्व भी कैथल जिले के करीब छह एटीएम को निशाना बना चुके हैं। इनमें कैथल, चीका, सीवन, ढांड व कौल का एटीएम शामिल है।

थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राजफूल सिंह ने बताया कि पुलिस ने रात को गश्त के दौरान एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित कैथल का बताया गया है। पुलिस ने वहां से एक गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस शेष आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी। 

Tags:    

Similar News