जरूरतमंद विद्यार्थियों का सहारा बना ये बुक बैंक

बुक बैंक को हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है। दानी लोग जहां आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं, वहीं स्कूल व पुस्तक विक्रेता पुस्तकें बैंक को भेंट कर रहे हैं। गुरदीप सैनी नेे बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य बड़े स्तर पर पुस्तकें व स्टेशनरी जुटाने के अभियान में लगे हुए हैं, ताकि शहर के हर किसी जरूरतमंद को पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएं।;

Update: 2021-07-29 08:36 GMT

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

सिरसा शहर के श्री गोशाला में अस्थाई तौर पर स्थापित किए गए बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक (Baba Sarsai Nath Book Bank) उन जरूरतमंद विद्यार्थियों का सहारा बन रहा है जो आर्थिक अभाव के कारण पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हैं। तीन दिन पूर्व शुरू हुए इस बुक बैंक द्वारा अब तक करीबन एक हजार पुस्तकों का वितरण किया जा चुका। बुक बैंक ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने बताया कि ट्रस्ट के पास अब तक 80 जरूरतमंद विद्यार्थियों के आवेदन आए हैं, जिन्हें पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि आगामी शुक्रवार को दूसरा पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। गुरदीप सैनी नेे बताया कि बुक बैंक को हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है। दानी लोग जहां आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं, वहीं स्कूल व पुस्तक विक्रेता पुस्तकें बैंक को भेंट कर रहे हैं।

गुरदीप सैनी नेे बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य बड़े स्तर पर पुस्तकें व स्टेशनरी जुटाने के अभियान में लगे हुए हैं, ताकि शहर के हर किसी जरूरतमंद को पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पुरानी पुस्तकें रद्दी में बेचने की बजाए बुक बैंक में जमा करवाएं ताकि किसी प्रतिभाशाली जरूरतमंद विद्यार्थी के काम आ सके। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट में 13 पदाधिकारी और 25 सदस्य हैं। सभी लोग अपने स्तर पर सेवा कार्य में लगे हुए हैं। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सीताराम खत्री ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि किताबों के अभाव में कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपनी पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं, लेकिन ट्रस्ट सदस्यों ने ऐसे बच्चों की समस्या को देखते हुए बुक बैंक की स्थापना की है, ताकि उनकी पढ़ाई बिना किसी रूकावट के जारी रहे। बुक बैंक के महासचिव प्रेम कंदोई, सचिव नरेंद्र सिंह काहलो, वरिष्ठ उपप्रधान शमशेर शर्मा, सदस्य अनिल सैनी सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य नि:स्वार्थ भाव से बुक बैंक के संचालन में लगे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक द्वारा उठाए गए इस कदम की जहां चारों ओर प्रशंसा हो रही है, वहीं जरूरतमंदों को पुस्तकें आसानी से उपलब्ध हो रही है। बुक बैंक में रोजाना दर्जनों विद्यार्थी पहुंच रहे हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से पुस्तकें बिना किसी शुल्क के ले जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News