हरियाणा विधानसभा : शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उठे ये मुद्दे

सदन में आज तीन विधेयक पेश होंगे।। विपक्षी विधायक सत्ता पक्ष पर हमलावार हैं वहीं सत्तापक्ष भी विपक्ष को करारा जवाब दे रहा है।;

Update: 2021-12-20 09:30 GMT

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दूसरे दिन भी सदन में  आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। सदन में आज तीन विधेयक पेश होंगे। वहीं विपक्षी विधायक सत्ता पक्ष पर हमलावार रहा तो सत्तापक्ष ने भी विपक्ष को करारा जवाब दिया

हरियाणा के गुरुग्राम में बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर, राठीवास भुडका फुटओवर ब्रिज तथा मानेसर एलिवेटिड कोरिडोर का प्रस्ताव एनएचएआई के पास विचाराधीन है। एनएचएआई द्वारा अवार्ड किए जाने के बाद उक्त निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी आज हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 'वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट' योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है, अगर कोसली विधानसभा क्षेत्र में भी 50 एकड़ से ज्यादा भूमि उपलब्ध हो जाएगी तो वहां भी इस योजना के तहत औधोगिक क्षेत्र विकसित करने की कारवाई की जाएगी।कैथल नाला की पटरी पर खनौरी सड़क से खुराना सड़क तक के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में वन विभाग की अंतिम मंजूरी लंबित है इसलिए इस बारे में निर्माण कार्य के पूरा होने की समय-सीमा नहीं दी जा सकती है।

राेहतक में किसी मकान, दुकान को नहीं तोड़ा गया

वहीं हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा द्वारा पूछे गए प्रश्न पर  कहा कि रोहतक में ऊपर उठाये गये ( एलिवेटिड ) रोहतक - गोहाना - पानीपत रेलवे ट्रैक के निर्माण के दौरान राज्य सरकार द्वारा किसी मकान, दुकान को नहीं तोड़ा गया है, लेकिन फिर भी शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक, रोहतक के उपायुक्त और पीडब्ल्यूडी विभाग की इंजीनियरिंग विंग के किसी एक अधिकारी की टीम का गठन करने के उपरांत इसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रोहतक में ऊपर उठाये गये ( एलिवेटिड ) रोहतक - गोहाना - पानीपत रेलवे ट्रैक का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा किया गया है । आयुक्त , नगर निगम , रोहतक द्वारा सूचित किया गया है कि उनके पत्र द्वारा सहायक मण्डल अभियन्ता , रेलवे विभाग , रोहतक मण्डल को अनुरोध किया गया है कि ऊपर उठाये गये ( एलिवेटिड ) रोहतक - गोहाना - पानीपत रेलवे ट्रैक के निर्माण के समय गिराये गये भवनों की सूचना उपलब्ध करवाने का कष्ट करे। इस सम्बन्ध में उनके द्वारा स्मरण पत्र भी जारी किया गया है परंतु वांछित सूचना रेलवे विभाग से अभी अपेक्षित है । विज ने बताया कि नगर निगम , रोहतक द्वारा बजरंग भवन से शुरू होकर डबल फाटक तक ऊपर उठाये गये ( एलियेटिड ) रेलवे ट्रैक के समानांतर ( 1700 मीटर लम्बी और 15 फीट चौड़ी) सडक़ का निर्माण प्रस्तावित है।

सेम से ग्रस्त एक लाख एकड़ भूमि को ठीक किया जाएगा

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में सेम से ग्रस्त एक लाख एकड़ भूमि को ठीक किया जाएगा। दलाल शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बरौदा हल्के में हाल ही में प्रभावित गांवों का आई - सर्वेक्षण करवाया गया है तथा प्रभावित गांवों के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है तथा किसानों की भागीदारी से समय अवधि में सुधार किया जाएगा। हालांकि पिछले दो दशकों में बरौदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3808 एकड़ ( 1523 हैक्टेयर) भूमि के गांव बनवासा में (95 एकड़ ), कथूरा में (725 एकड़), गढवाल में (1113 एकड़ ),मोई हुडा में ( 750 एकड़ ) तथा कटवाल में ( 1125 एकड़ ) भूमि में सुधार का कार्य किया जा चुका है।

रेवाड़ी के सेक्टर-12 में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा

हरियाणा के परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने कहा कि रेवाड़ी में नया बस स्टैंड बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जनता की सुविधा के मद्देनजर जल्द से जल्द रेवाड़ी के सेक्टर-12 में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। परिवहन मंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एक प्रश्न के उत्तर में सदन को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में नए बस स्टैंड के लिए करीब 20 एकड़ जमीन अधिगृहित कर ली गई है तथा इस जमीन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की तार भी हटाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड की डीपीआर तैयार कर ली गई है। अब जल्द से जल्द टैंडर प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू कर बस स्टैंड के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, उन्होंने धारूहेड़ा में बस स्टैंड के भवन की खराब स्थिति पर जानकारी दी कि धारूहेड़ा में भी जल्द से जल्द नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। दोनों बस स्टैंडस के निर्माण के लिए विभाग को जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जींद जिले में डी-प्लान 

जींद में जिला योजना, स्कीम के अन्तर्गत सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 659.98 लाख रुपये और वर्ष 2021-22 (15.12.2021 तक) के दौरान 147.83 लाख रुपये का व्यय किया गया है। यह जानकारी हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक श्री कृष्ण लाल मिड्ढा द्वारा जींद जिले में डी-प्लान के तहत सरकार द्वारा व्यय की गई राशि के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन को दी।उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए विस्तृत कार्यान्वयन दिशानिर्देश अप्रैल, 2010 में तैयार किए गए थे और मई, 2016 में इसे और संशोधित किया गया था। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में अनूप धानक ने बताया कि जिला योजना, स्कीम के तहत धनराशि का वितरण जनगणना-2011 के अनुसार जिले की जनसंख्या के अनुपात में किया जाता है। इसके अलावा, जिले के भीतर, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी संबंधित आबादी के अनुपात में धन वितरित किया जाता है। जींद जिले में भी इसी मापदंड के अनुसार धनराशि का वितरण किया गया है।


Tags:    

Similar News