इस बार गेहूं के साथ राशन डिपो पर मिलेगा बाजरा
मई माह में राशन डिपो में गुलाबी कार्ड धारक को 25 किलो गेहूं दस किलो बाजरा, पीला कार्ड धारक को तीन किलो गेहूं, दो किलो बाजारा प्रति सदस्य, ओबीएच (खाद्य सुरक्षा कार्ड) कार्ड धारक को तीन किलो गेहूं, दो किलो बाजारा प्रति सदस्य दिया जाएगा।;
हरिभूमि न्यूज. जींद (उचाना)
आम तौर पर राशन डिपो में बाजरा नवंबर माह में दिया जाता है। इस बार लोगों की इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए राशन डिपो में मिलने वाले गेहूं के साथ बाजरा भी दिया जाएगा। इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने में बाजरा अहम होता है। मई माह में राशन डिपो में गुलाबी कार्ड धारक को 25 किलो गेहूं दस किलो बाजरा, पीला कार्ड धारक को तीन किलो गेहूं, दो किलो बाजारा प्रति सदस्य, ओबीएच (खाद्य सुरक्षा कार्ड) कार्ड धारक को तीन किलो गेहूं, दो किलो बाजारा प्रति सदस्य दिया जाएगा।
केंद्र सरकार की तरफ से पीएम अंतोदय अन्न योजना के तहत पांच किलो गेहूं प्रति सदस्य दो महीने तक मुफ्त में दी जाएगी। राशन डिपो धारकों कुलदीप, जयपाल, बीरभान, राजेंद्र ने कहा कि राशन डिपो पर राशन लेने वाले लोग ज्यादा संख्या में आते है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि राशन डिपो धारकों को भी पीपीई कीट, हैंड सेनिटाइजर, फेस मॉस्क मुहैया करवाए। राशन पहले की तरह बायो मैट्रिक मशीन से ही बंटना चाहिए।
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सुरेश घोघडि़या ने बताया कि इस बार गेहूं के साथ बाजरा भी राशन डिपो पर दिया जाएगा। गुलाबी कार्ड धारक को 25 किलो गेहूं दस किलो बाजरा, पीला कार्ड धारक को तीन किलो गेहूं, दो किलो बाजारा प्रति सदस्य, ओबीएच (खाद्य सुरक्षा कार्ड) कार्ड धारक को तीन किलो गेहूं, दो किलो बाजारा प्रति सदस्य दिया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं दो महीने तक दी जाएगी वो फ्री में दी जाएगी।
कई तरह की चीजों के खाने से इम्यूनिटी पॉवर बढ़ती है : डा. राजेश
नागरिक अस्पताल के डा. राजेश मित्तल ने बताया कि कई तरह की चीजों के खाने से इम्यूनिटी पॉवर बढ़ती है। बाजरा की खिचड़ी, रोटी खाने से भी इम्यूनिटी पॉवर बढ़ती है। कोरोना संक्रमण से हमें इम्यूनिटी पॉवर ही बचाती है। शरीर में इम्यूनिटी पॉवर का होना जरूरी है ताकि कोरोना संक्रमण होने पर हम उससे सुरक्षित रहे।