Wheat Purchase : किसानों के लिए खुशखबरी, इस बार गेहूं के सीजन में बढ़ेगी परचेज सेंटरों की संख्या
परचेज सेंटर में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया है ताकि फसल के सीजन में खरीद के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। छातर सब यार्ड के साथ-साथ काब्रच्छा, घोघड़िया में भी गेहूं की खरीद होती है। अब उचाना मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाले खरीद सेंटरों की संख्या बढ़ गई है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद\ उचाना। इस बार गेहूं के सीजन में पहली बार धनखड़ी गांव में गेहूं की खरीद होगी। धनखड़ी गांव में परचेज सेंटर तो काफी सालों पहले मंजूर हो चुका था लेकिन आज तक खरीद यहां पर नहीं हुई थी। धनखड़ी गांव के साथ-साथ आस-पास गांव के किसान काफी लंबे समय से यहां पर खरीद शुरू करवाने की मांग करते आ रहे थे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को धनखड़ी सहित आस-पास के गांवों के किसानों द्वारा की गई मांग अब पूरी हो गई है। किसानों ने इसको लेकर डिप्टी सीएम का आभार भी प्रकट किया है। परचेज सेंटर में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया है ताकि फसल के सीजन में खरीद के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। छातर सब यार्ड के साथ-साथ काब्रच्छा, घोघड़िया में भी गेहूं की खरीद होती है। अब उचाना मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाले खरीद सेंटरों की संख्या बढ़ गई है।
किसान सतीश, कुलदीप, रघुबीर, रामफल, रिसाल सिंह, राममेहर, गुरुदेव, कर्णा, मंजीत, दीपक ने बताया कि धनखड़ी गांव में इस बार खरीद गेहूं की होने से धनखड़ी गांव के साथ-साथ मोहनगढ़, कालता, भौंसला के गांव के किसानों को फायदा होगा। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए अब गांव से दूर नहीं जाना पड़ेगा। उचाना मंडी, घोघडि़या, नगूरां तक किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए जाना पड़ता है। धनखड़ी में फसल के सीजन में गेहूं की खरीद होेने से किसानों को फायदा होगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानाें की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का काम किया है। इससे किसानों की समय की बचत होगी साथ-साथ महंगा डीजल फूंक कर फसल बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
किसान, आढ़ती हित में फैसले ले रहे है दुष्यंत
किसान सेल जिलाध्यक्ष जोरा सिंह डूमरखां, जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ प्रधान ओमदत्त डाहोला ने कहा कि विपक्ष द्वारा मंडी, फसल का एमएसपी खत्म होने का भ्रामक प्रचार किया जाता रहा है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में निरंतर फसल के सीजन में परचेज सेंटरों की संख्या बढ़ रही है। पहली बार छातर गांव के सब यार्ड में पीआर धान की खरीद हुई। ऐसे ही मंजूर होने के बाद भी धनखड़ी के परचेज सेंटर में खरीद नहीं हो रही थी। इस बार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा किसानों की मांग को पूरा करते हुए गेहूं खरीद की मंजूर करवाई है। दुष्यंत जो कहते है वो करते है ये साबित करने का काम वो निरंतर कर रहे है। आज परचेज सेंटरों की संख्या प्रदेश भर में बढ़ रही है।
धनखड़ी में होगी गेहूं की खरीद
मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने बताया कि धनखड़ी परचेज सेंटर तो था लेकिन आज तक यहां पर गेहूं की खरीद नहीं हुई थी। इस बार गेहूं की खरीद धनखड़ी गांव में होगी। परचेज सेंटर पर रिपेयर का कार्य करवाया जा रहा है ताकि फसल के सीजन में किसान, आढ़तियों को परेशानी न हो।