रेवाड़ी : युवकों ने उत्पात मचाकर लोगों काे पीटा, कार के शीशे भी तोड़े, पीड़ितों को ही उठा ले गई पुलिस

रविवार की रात मोहल्ला गुर्जरवाड़ा के कुछ युवक मोहल्ला मुफ्तिवाड़ा कोलियान में पहुंच गए। आरोप है कि इन युवकों ने वहां मौजूद लोगों से झगड़ा शुरू कर दिया था। युवकों ने मोहल्ले के कई लोगों के साथ मारपीट की।;

Update: 2022-05-02 13:10 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

मोहल्ला मुफ्तिवाड़ा कोलियान में रविवार की रात गुर्जवाड़ा मोहल्ले के कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में मोहल्ले के कई लोग घायल हो गए। उत्पात मचाने वाले युवकों ने एक कार के शीशे भी तोड़ दिए। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस पीड़ितों को ही थाने उठाकर ले गई।

रविवार की रात मोहल्ला गुर्जरवाड़ा के कुछ युवक मोहल्ला मुफ्तिवाड़ा कोलियान में पहुंच गए। आरोप है कि इन युवकों ने वहां मौजूद लोगों से झगड़ा शुरू कर दिया था। युवकों ने मोहल्ले के कई लोगों के साथ मारपीट की। बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस मारपीट के शिकार लोगों को ही गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। भीमसिंह, भवानी शंकर, किशन, हितेश व राजीव नगर निवासी गौरव ने बताया कि रात को चार-पांच लोग पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो भीम सिंह, भवानी शंकर, रितेश व किशन के साथ मारपीट की। गली में खड़ी राजीव नगर निवासी गौरव की कार में तोड़फोड़ की और शीशे तोड़ दिए थे। सूचना के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित लोगों को ही उठा लिया और अपने साथ थाने ले गई।

शिकायत में कहा गया कि हमलावरों में गुर्जरवाड़ा निवासी लड्डू, राज व विक्की भी शामिल थे। मारपीट में बड़ा तालाब निवासी विजय भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कोनसीवास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जगन गेट चौकी पुलिस ने उत्पात मचाने वाले युवकों के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बाद में आरोपितों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए।

Tags:    

Similar News