रोहतक : मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस टीम से लूट का प्रयास

आरोपितों की पहचान पटेल नगर निवासी शंभू, फतेहपुरी कॉलोनी निवासी सुधीर और सैनीपुरा कॉलोनी निवासी राहुल के रूप में हुई। आरोपितों के पास से चाकू और डंडे बरामद किए गए।;

Update: 2020-10-07 06:32 GMT


हरिभूमि न्यूज : रोहतक

एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जो राहगीरों से लूटपाट करने के इरादे से खड़े थे।मंगलवार देर रात एंटी व्हीकल की टीम को सूचना मिली कि नामदेव चौक के पास तीन बदमाश राहगीरों से लूटपाट के इरादे से खड़े है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों ने पुलिस टीम को लूटने का प्रयास किया, जिस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों की पहचान पटेल नगर निवासी शंभू, फतेहपुरी कॉलोनी निवासी सुधीर और सैनीपुरा कॉलोनी निवासी राहुल के रूप में हुई। आरोपितों के पास से चाकू और डंडे बरामद किए गए। जिनके खिलाफ शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया गया है। देर रात तक आरोपितों पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News