गुरुग्राम : तीन मंजिला इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत, एक जीवित निकाला
इस दुर्घटना के लिए पुलिस में इमारत के मालिक रविंद्र कटारिया तथा डीलक्स कार्गो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर कृष्ण कौशिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (बी), 288 तथा 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।;
हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम
जिले के फरुखनगर खंड के गांव खवासपुर में रविवार रात को तीन मंजिला इमारत के धराशाई होने पर तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए बचाव व राहत कार्य में इमारत के मलबे से एक व्यक्ति जीवित निकाला गया। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ), स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ), सिविल डिफेंस, हरियाणा पुलिस की इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के सहयोग से चलाया। रविवार रात से लगातार हो रही तेज बरसात के बावजूद राहत व बचाव कार्य निरंतर जारी रहा।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम प्रदीप (भिवानी), रोबिन (इटावा उत्तर प्रदेश) तथा राहुल उर्फ टिनी भारद्वाज (भिवानी) बताए गए हैं जबकि प्रदीप निवासी बस्ती, उत्तर प्रदेश को बचा लिया गया है। मृतकों की आयु 28 से 35 वर्ष के बीच बताई गई है। इस दुर्घटना के लिए पुलिस में इमारत के मालिक रविंद्र कटारिया तथा डीलक्स कार्गो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर कृष्ण कौशिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (बी), 288 तथा 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त डॉ यश गर्ग के मार्गदर्शन में गुरुग्राम जिला प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। इस दौरान पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता, उपायुक्त डॉ यश गर्ग, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, आईआरबी भोंडसी तथा जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से रात भर राहत और बचाव कार्य जारी रखते हुए इमारत के मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम किया। उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने इस दुर्घटना के मामले की जांच एसडीएम पटौदी से करवाने के आदेश दिए हैं।