शिमला घूमने जा रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

दिल्ली से चलकर जैसे ही मंगलवार देर रात्रि लगभग दो बजे शाहाबाद पहुंचे तो जीटी रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद गलत दिशा में चली गई और दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही तीन दोस्तों चिराग (23), शांतनु (19) व मनीष (20) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और जतिन व शुभम की हालत गंभीर है।;

Update: 2020-10-28 10:27 GMT

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र/शाहबाद

दिल्ली से शिमला घूमने जा रहे दिल्ली निवासी तीन दोस्तों (Friends) की जीटी रोड पर शाहबाद में एक सड़क हादसे में मौत (Death) हो गई जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंंची और घायलों को इलाज के लिए आदेश अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के शवों (Dead Bodies) को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भिजवाया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि पांच दोस्त चिराग, शांतनु, मनीष, जतिन व शुभम बलेनो कार में सवार होकर दिल्ली से शिमला घूमने जा रहे थे कि रात्रि लगभग दो बजे शाहाबाद में जीटी रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद गलत दिशा में चली गई और दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही तीन दोस्तों चिराग (23), शांतनु (19) व मनीष (20) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और जतिन व शुभम की हालत गंभीर है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने मृतकों को बड़ी मुश्किल से कार से निकाला और घायलों को आदेश मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया। दोनों घायलों को उनके परिजन इलाज के लिए अपने साथ दिल्ली ले गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि पांचों युवक दोस्त थे और वे मंगलवार रात्रि शिमला घूमने के लिए जा रहे थे। पांचों दोस्त ऑनलाइन पढ़ाई करते-करते उब गए थे और शिमला घूमने के लिए जाना चाहते थे जिस पर उन्होंने उन्हें घूमने के लिए भेज दिया। पुलिस ने तीनों युवकों का एलएनजेपी अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।

Tags:    

Similar News