DCRUST की तीन छात्राएं अमेरिका में करेंगी शोध, स्कॉलरशिप भी मिलेगी
भागाध्यक्ष प्रो.रजनी शुक्ला व डायरेक्टर रिसर्च प्रो.सतीश खासा ने बताया कि विधि यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन से पीएचडी करेगी। विधि को 32 लाख रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास से विभाग की ही छात्रा शैलजा पीएचडी करेगी।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की भौतिकी विभाग की तीन छात्राओं का अमेरिका पीएचडी में एडमिशन हुआ है। पीएचडी के दौरान तीनों छात्राओं को 32 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप भी मिलेगी।
कुलपति प्रो.राजेंद्रकुमार अनायत ने कहा कि ज्ञान की कोई भौगोलिक सीमा नहीं होती है। ज्ञान ही है जो बांटने से बढता है। विश्वविद्यालय का कार्य है ज्ञान पैदा करना। उन्होंने कहा कि शोधार्थी शोध करते समय पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना चाहिए। विभागाध्यक्ष प्रो.रजनी शुक्ला व डायरेक्टर रिसर्च प्रो.सतीश खासा ने बताया कि विधि यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन से पीएचडी करेगी। विधि को 32 लाख रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास से विभाग की ही छात्रा शैलजा पीएचडी करेगी। पीएचडी के दौरान शैलजा को 22 लाख रुपए स्कॉलरशिप मिलेगी।
उन्होंने कहा कि विभाग की श्वेता का यूनिवर्सिटी ऑफ प्यूर्टो रिको में पीएचडी में एडमिशन हुआ है। श्वेता को 16 लाख रुपए प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप मिलेगी। श्वेता नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शोध करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएचडी के दौरान तीनों छात्राओं की ट्यूशन व अन्य फीस नहीं देनी होगी।