अंतरराज्यीय चेन स्नेचर गिरोह के 3 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, कई मामले सुलझे
पंजाब के समाना में दबिश देकर गिरफ्तार किए आरोपी, वारदात में प्रयुक्त तीन बाइक तथा झपटमारी करके छीने गई 2 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर किए बरामद।;
हरिभूमि न्यूज : कैथल
कैथल व चीका क्षेत्र में दहशत का प्रर्याय बन चुके अंतरराज्जीय चैन स्नैचर गिरोह का पदार्फाश करते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा समाना पंजाब में दबिश देकर 3 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक तथा झपटमारी करके छीनी गई सोना चैन तथा सोना बालियां सहित 2 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की संपत्ती बरामद कर ली गई। आरोपियों की गिरफ्तारी से सीआईए-1 पुलिस द्वारा कैथल व चीका क्षेत्र की 9 वारदातें सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। तीनों आरोपी रविवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से 2 आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में तथा तीसरे आरोपी का एक दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि महिलाओं से चैन स्नैचिंग की निरंतर बढ रही घटनाओं कारण कैथल व चीका क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन चुके अज्ञात आरोपियों की पता-जोही करके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतू सीआईए-1 पुलिस को विशेष तौर पर आदेश दिए गये थे। जिन पर खरा उतरते हुए सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की अगुवाई में सबइंस्पेक्टर कश्मीर सिंह, हेडकांस्टेबल मनीष व हवलदार तरसेम की टीम द्वारा समाना जिला पटियाला पंजाब में छापामारी करके स्नैचिंग की वारदातों में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये। जिनकी पहचान समाना जिला पटियाला पंजाब निवासी विजय, लखबीर सिंह व हरमीत सिंह के रुप में की गई है।
आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिलों सहित सभी मामलों में महिलाओं से छीने गए करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के सोना जेवर बरामद कर लिए गये। सभी आरोपी रविवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से आरोपी विजय व लखबीर को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि तीसरे आरोपी हरमीत का न्यायालय से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस द्वारा जांच के दौरान तीसरे आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तीसरा वाहन तथा महिला के गले से झपटी गई एक चैन बरामद कर ली गई। आरोपी हरमीत सोमवार को पुन: माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, जिससे व्यापक पूछताछ की जा रही है।