जींद : बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलाह के बल पर लोहा कारोबारी से रुपये लूटे
सदर थाना पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
जींद। गांव ईक्कस के निकट बीती रात बाइक सवार युवकों में असलहा के बल पर लोहा कारोबारी से 55 हजार रुपये की नगदी को छीन लिया ओर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव राजपूरा भैण निवासी विक्रम ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह नरवाना रोड पर लोहे का कारोबार करता है। बीती रात वह 55 हजार रुपये की नगदी बैग में डाल कर बाइक से घर जा रहा था। गांव ईक्कस से निकलते ही मंदिर के निकट बाइक सवार तीन युवकों उसका रास्ता रोक लिया। इससे पूर्व वह कुछ समझता एक युवक ने असलहा के बल पर उसे काबू कर लिया। दूसरे युवक ने उससे बैग छीन लिया। जिसके बाद युवक वापस जींद की तरफ फरार हो गए। राहगीरों के सहयोग से उसने घटना की सूचना परिजनों तथा पुलिस को दी। बाद मे पुलिस ने संदिग्ध युवकों को तलाशा भी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। सदर थाना पुलिस ने विक्रम की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ लूट शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना के जांच अधिकारी यशवीर सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई थी। संदिग्ध युवकों का पीछा भी किया गया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल कारोबारी की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।