रुपये तीन गुणा करने का लालच देकर 3 लोगों को बंधक बना 5 लाख रुपये छीने, दरवाजा तोड़कर पुलिस ने पकड़े पांच बदमाश
बंधक बनाने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोठी की घेराबंदी कर दरवाजे को तोड़कर बंधक बनाए गए तीनों लोगों को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को भी काबू किया।;
कुरुक्षेत्र। शांति एन्कलेव की एक कोठी में पैसे तीन गुणा करने का लालच देकर बदमाशों ने तीन लोगों को बंधक बनाकर उनसे पांच लाख रुपये छीन लिए। बंधक बनाने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोठी की घेराबंदी कर दरवाजे को तोड़कर बंधक बनाए गए तीनों लोगों को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को भी काबू किया। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।
पुलिस को दी शिकायत में शेखर ने बताया कि उसकी सहारनपुर में फास्ट फूड की दुकान है। उसे लविश निवासी छुटमलपुर मिला था जिसने उसे बताया था कि चतर सिंह वासी गंदपुरा जिला यमुनानगर तीन गुणा पैसा करता है। वह एक लाख रुपये तीन लाख रुपये करता है। वह उसकी बातों में आ गया। उसने इस बारे गगनदीप वासी खंडवा जिला सहारनपुर से बात की। उसने दो लाख रुपये और गगनदीप ने तीन लाख रुपये एकत्रित किए। वे दोनों अपने दोस्त राजू को साथ लेकर चल दिए। लवीश उन्हेंं सरसावा में एक डिजायर कार में मिला। उसके बाद लवीश उन्हें कुरुक्षेत्र के शांति एन्कलेव में ले आया।
जहां वे वह कोठी नंबर 95 में गए। कोठी के अंदर करीब 10 आदमी थे। वे लोग एक दूसरे को चतर सिंह, चमन लाल, नरेश वगैरा के नाम से पुकार रहे थे। जैसे ही वे अंदर गए तो चतर सिंह ने उनसे 5 लाख रुपये मांगे तो उन्होंने 15 लाख रुपये मांगे तो वे आनाकानी करने लगे। जैसे ही वे कोठी से बाहर निकलने लगे तो चतर सिंह व उसके साथियों ने असला दिखाकर 5 लाख रुपये छीन लिए और उनके फोन भी छीन लिए। चतर सिंह अपने दो साथियों के साथ पैसे लेकर भाग गया। बाकी साथियों ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर उनको आजाद करवाया। पुलिस ने मौके से चमन लाल, नरेश कुमार, अमित, सागर सैनी व कैशव शर्मा को काबू किया।