कोहरे के कारण तीन सड़क हादसे, कुल 15 वाहन टकराए, एडीसी कार्यालय के चपरासी की मौत
विक्रम बाइक से घर से ड्यूटी (Duty) पर जा रहे थे। धुंध में दो कैंटर टकरा गए और बाइक उनके बीच में आ गई। इस हादसे में विक्रम की मौत हो गई।;
कोहरे में बाबरपुर और रिफाइनरी पुल के बीच में जीटी रोड पर तीन जगहों पर दो कैंटरों सहित 15 वाहन टकरा गए। इन हादसों में एडीसी कार्यालय के चपरासी की मौत (death) हो गई और 14 लोग घायल हो गए।
इन हादसों की वजह की वजह से जीटी रोड पर जाम भी लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटाया। इसके बाद ही वाहनों की आवाजाही हुई। करनाल के बसताड़ा गांव के विक्रम दत्त एडीसी कार्यालय पानीपत में चपरासी थे। विक्रम बाइक से घर से ड्यूटी पर जा रहे थे। धुंध में दो कैंटर टकरा गए और बाइक उनके बीच में आ गई। इस हादसे में विक्रम की मौत हो गई।
शव को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। इससे थोड़ी दूरी पर चार कारें भी टकरा गई। इसके अलावा कारें, बाइक सहित 13 वाहनों की भी भिड़ंत हो गई। वाहनों में सवार लोग घायल हुए।
कई लोगों को निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया। थाना सगर के एसआइ पवन कुमार ने बताया कि ज्यादातर घायल वाहन चालक गंतव्य पर चले गए हैं। कई क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
यहां होते हैं ज्यादा हादसे
धुंध में जीटी रोड पर गांजबड़, रिफाइनरी पुल के पास, बाबरपुर, यमुना एनक्लेव कट, मलिक पेट्रोल पंप, अनाज मंडी कट, बीबीएमबी कट और पुलिस लाइन के ज्यादातर वाहन टकराते हैं। इसी तरह से खलीला मोड़, करहंस, समालका अनाज मंडी और पट्टीकल्याणा के पास भी सड़क हादसे होते हैं। यहां पर दिशा सूचक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं और न ही ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है।