ज्वेलरी शॉप में खरीदारी के बहाने आई तीन महिलाओं ने चुराए सोने के आभूषण, रुमाल ढ़ककर दिया वारदात को अंजाम
बिलासपुर निवासी समरेश बहरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बिलासपुर मेन बाजार में रॉयल ज्यूलर्स के नाम से दुकान है। उसकी दुकान पर तीन महिलाएं आई और गहनों पर रूमाल ढककर चोरी कर ली।;
हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
जिले के बिलासपुर स्थित रॉयल ज्यूलर्स शॉप पर कोका खरीदने के बहाने से आई तीन महिलाओं ने दुकान से ढ़ाई तोले सोने के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिलासपुर निवासी समरेश बहरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बिलासपुर मेन बाजार में रॉयल ज्यूलर्स के नाम से दुकान है। दोपहर करीब एक बजे वह किसी काम से जगाधरी गया। इस दौरान दुकान पर उसका भाई भानु बैठा था। इस दौरान दुकान पर दो महिलाएं व एक लड़की आई। आरोपितों ने उसके भाई को एक सोने का कोका दिखाने को कहा। उसके भाई ने उसे फोन करके कोके का रेट पूछ कर महिलाओं को बता दिया। समरेश ने बताया कि आरोपित महिलाएं उसके भाई से अन्य आभूषणों का भी रेट पूछने लगी।
जब उसका भाई कोके का वजन करने लगा तो एक महिला ने रुमाल से आभूषणों के एक पैकेट को ढ़क लिया और चोरी कर लिया। इसके बाद महिलाएं दुकान से कोका खरीद कर चली गई। उसी समय वह दुकान पर पहुंचा। जब उसने आभूषणों की जांच की तो दुकान से पांच जोड़ी टोपस, दो पेंडेंल, एक जोड़ी सोने की बालियां गायब मिली। महिलाओं ने दुकान से करीब ढ़ाई तोले सोने के आभूषण चोरी किए हैं। जब उन्हें दुकान से आभूषण गायब मिले तो उसने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जांच में एक महिला आभूषणों पर रुमाल रखकर चोरी करते मिली। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।