रेवाड़ी : होटल में ले जाकर युवती के साथ तीन युवकाें ने किया गैंगरेप
युवती ने बताया कि 22 अप्रैल को वह गली में खड़ी थी। कुलदीप व दो अन्य युवक उसे बावल रोड स्थित एक होटल में ले गए, जहां तीनों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
शहर के बावल रोड स्थित एक होटल में एक युवती के साथ तीन आरोपितों ने गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तीनों ही आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 अप्रैल को दिन में वह अपने मोहल्ले की गली में खड़ी हुई थी। इसी दौरान कुलदीप व दो अन्य युवक उसे बावल रोड स्थित एक होटल में ले गए, जहां तीनों आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात को बाद आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
क्या होटल संचालक पर भी होगी कार्रवाई
ऐसे में बड़ा सवाल है कि आरोपितों ने युवती को होटल में ले जाकर वारदात को अंजाम कैसे दिया। जब आरोपित युवती को कमरे ले गए उस वक्त होटल में कोई नहीं था। क्या युवती ने शोर नहीं मचाया। ऐसे में क्या पुलिस होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।
कार्रवाई शुरू
पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। -प्रमिला, जांच अधिकारी।