नशीले पदार्थ के साथ तीन युवक व दो युवतियां गिरफ्तार

पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थो सहित तीन युवकों व दो महिलाओं को काबू किया। आरोपितों से 13.19 ग्राम हेरोइन, 11 ग्राम चरस व 12900 रुपये बरामद हुए।;

Update: 2022-12-09 00:26 GMT

रोहतक। पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थो सहित तीन युवकों व दो महिलाओं को काबू किया। आरोपितों से 13.19 ग्राम हेरोइन, 11 ग्राम चरस व 12900 रुपये बरामद हुए। पुुलिस ने केस दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।थाना शहर के निरीक्षक देशराज सिंह ने बताया कि एसआई सोनू के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त में मौजूद थी। खोखराकोट मकान के बाहर से महिला को शक के आधार पर काबू किया गया। महिला की पहचान सरोज उर्फ काली पनिवासी मोरथली जिला कुरुक्षेत्र हाल खोखराकोट के तौर पर हुई।

महिला के पास से 3 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एएसआई अचल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कच्ची गढी मोहल्ला के पास से संजय को काबू किया गया। तलाशी लेने युवक के पास प्लास्टिक थैली से 3 ग्राम 19 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। एएसआई मुकेश ने करतारपुरा के पास से खड़े मोनू निवासी मोखरा को 11 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स सेल के एएसआई राजेश ने कच्ची गढी मोहल्ला से सीमा को 4.50 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। थाना आर्य नगर के निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि एएसआई संदीप ने गांधी कैम्प से जोनी को काबू किया गया। उसके पास से 2.50 ग्राम हेरोइन व 12 हजार 900 रुपये बरामद हुए

Tags:    

Similar News