ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : झज्जर में दुकानदार की हत्या में तीन युवक गिरफ्तार, यह थी मर्डर की वजह
16 मई देर सांय शहर के सिलानी गेट क्षेत्र में मनी ट्रांसफर का कार्य करने वाले दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।;
हरिभूमि न्यूज : झज्जर
बीती 16 मई देर सांय शहर के सिलानी गेट क्षेत्र में मनी ट्रांसफर का कार्य करने वाले दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी राहुल देव ने बताया कि 16 मई की शाम को सोनू निवासी गांव ग्वालिसन की गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में ग्वालिसन निवासी सुरेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए शहर थाना प्रभारी, शेर सिंह, सीआईए प्रभारी सुंदर पाल, एंटी नारकोटिक सैल व साइबर सैल की संयुक्त टीम का गठन किया था।
मामले में तीन आरोपितों को गुप्त सूचना के आधार पर रोहतक क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपितों की पहचान मोनू उर्फ योगेश तथा अनुराग उर्फ काली दोनों निवासी गांव दादरी तोए जिला झज्जर तथा दीपक निवासी गन्नौर जिला सोनीपत के तौर पर की गई है। आरोपितों से प्राथमिक पूछताछ में सब्जी मंडी झज्जर के सामने हुई ब्लाइंड मर्डर की उपरोक्त वारदात का खुलासा हुआ। सोनू की हत्या को आरोपितों ने लूटपाट की नियत से योजना बनाकर अंजाम दिया गया था। पता चला कि हत्या को अंजाम देने में चार आरोपित शामिल थे।
वारदात के समय एक आरोपित मोटरसाइकिल लेकर रोड पर खड़ा रहा। जबकि तीन आरोपित हथियार सहित दुकान पर गए थे। मोनू ने गोली चलाई जो सीधी दुकानदार की छाती में जा लगी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर गया। जिसके पश्चात तीनों आरोपित डर से मौका से भाग गए। इस दौरान एक आरोपित दीपक के हथियार से मैगजीन वहीं गिर गई। आरोपितों ने योजना बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपितों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।