यमुनानगर में सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने आरोपित वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।;
हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्रीन विहार कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि देर शाम साढ़े आठ बजे के करीब उसका भाई राजकुमार गांव भुखड़ी की ओर से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। रास्ते में भूखड़ी के नजदीक टाटा ऐस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका भाई राजकुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगिरों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात टाटा ऐस (छोटा हाथी) चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
वहीं, गांव मुजाफ्त भाग सिंह निवासी करण सिंह ने बताया कि उसका भतीजा 25 वर्षीय रजत कांबोज जगाधरी किसी काम से जा रहा था। रास्ते में जगाधरी पुलिस लाइन के नजदीक सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसका भतीजा गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगिरों ने उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां पर चिक्तिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया और आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
उधर, गांव नाचरौन निवासी रामचंद्र ने बताया कि उसका बेटा मांगा (24) देर शाम मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। गांव बड़ौंदा के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान मांगा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।