हिसार : सिवानी मंडी में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की मौत

मृतक युवकों की पहचान सिवानी मंडी के वार्ड-11 के रहने वाले 25 वर्षीय सन्नी और गांव बुद्धशेली के रहने वाले 23 वर्षीय मनजीत और 21 वर्षीय हितेश के रूप में हुई है।;

Update: 2022-04-13 07:00 GMT

हिसार।  सिवानी मंडी में मंगलवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक सिवानी का जबकि दो गांव बुद्धशेली निवासी थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को करीब दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर संतुलन बिगड़ने के कारण एक कार की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।

जिससे कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गांव गेंडावास और बुद्धशेली के बीच हुआ है। मृतक युवकों की पहचान सिवानी मंडी के वार्ड-11 के रहने वाले 25 वर्षीय सन्नी और गांव बुद्धशेली के रहने वाले 23 वर्षीय मनजीत और 21 वर्षीय हितेश के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवानी के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। बुद्धशेली के रहने वाले युवक हिसार एक भात कार्यक्रम में शामिल होकर के वापस अपने गांव लौट रहे थे कि बीच रास्ते गेंडावास बुद्धशेली के बीच यह हादसा हो गया जिसमें तीनों युवकों की मौत हो गई।



सिवानी के अस्पताल में बैठे मृतकों के परिजन। 

 


Tags:    

Similar News