यमुनानगर : नहाने गए तीन दोस्त पश्चिमी यमुना नहर में डूबे, एक की मौत, दो की तलाश जारी

जयधर निवासी 28 वर्षीय साजिद, 22 वर्षीय मुस्तकीम, 18 वर्षीय सिम्मी और 15 वर्षीय आमिर खान पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए थे। आमिर खान बाहर निकल आया जबकि तीन युवक नहर में बह गए।;

Update: 2021-07-01 16:19 GMT

हरिभूमि न्यूज. यमुनानागर

गांव जयधर के पास ब्रहस्पतिवार शाम पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए चार दोस्तो में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जिसका शव बरामद कर लिया गया। वहीं एक युवक तैरकर बाहर निकल गया। जबकि दो युवकों की नहर में तलाश की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची छछरौली पुलिस व ग्रामीणों की मदद से पश्चिमी यमुना नहर में डूबे युवकों की तलाश की जा रही है। देर शाम तक ग्रामीण और पुलिस नहर में डूबे युवकों की तलाश कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार जयधर निवासी 28 वर्षीय साजिद, 22 वर्षीय मुस्तकीम, 18 वर्षीय सिम्मी और 15 वर्षीय आमिर खान शाम के वक्त गांव के पास से निकल रही पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए थे। पानी का बहाव अधिक होने से चारों युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगे। जिनमें से 15 वर्षीय आमिर खान तैर कर बाहर निकल गया और साजिद, मुस्तकीम और सिम्मी तीनों तेज बहाव में बह गए। नहर से बाहर निकले 15 वर्षीय आमिर खान ने ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नहर से 28 वर्षीय साजिद का शव बरामद कर लिया गया। लेकिन मुस्तकीम और सिम्मी के शव की तलाश जारी है। जयधर निवासी संदीप सिक्का ने बताया कि जब उनको सूचना मिली थी कि उनके गांव के कुछ युवक पश्चिमी यमुना नहर में नहाते समय डूब गए तो उन्होंने थाना प्रभारी छछरौली को सूचित किया और उन के माध्यम से पश्चिमी यमुना नहर में पानी कम करवाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि साजिद शादीशुदा है और उसका तलाक हुआ है। वहीं मुस्तकीम की अभी शादी हुई थी और उसकी 6 महीने की लड़की है। जबकि 18 वर्षीय सिम्मी और 15 वर्षीय आमिर खान अविवाहित हैं।

Tags:    

Similar News