Tictok पर फौजी को प्यार के जाल में फंसाया फिर किया ब्लैकमेल, तीन गिरफ्तार

समझौता (a settlement) करने के नाम पर 10 लाख (10 million) रुपये की मांग की थी। रुपये ना देने पर फौजी के खिलाफ बलात्कार (rape) का मामला दर्ज करवाने की धमकी भी दी थी। उसके बाद उनका सौदा 6 लाख 51 हजार रूपये में तय हो गया;

Update: 2020-06-16 16:18 GMT

टोहाना। एक फौजी को सोशल मीडिया पर एक महिला ने पहले प्यार का इजहार कर अपने जाल में फंसाया और बाद में उसके साथ अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला ने अश्लील फोटो को सार्वजनिक कर फौजी को बदनाम करने की धमकी देते हुए उससे 10 लाख रुपये की मांग की। बाद में 6 लाख 51 हजार में यह सौदा तय हो गया। इस पर पानीपत से कुछ लोग रुपये लेने फतेहाबाद जिले के कुलां पहुंचे। इन्हें 5 लाख रुपये का चैक और 1 लाख 51 हजार रुपये नकद दे दिए। हनीट्रैप के इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने तीनों के कब्जे से नगदी भी बरामद की। सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुलां निवासी मंदीप सिंह की पानीपत के समालखा की महिला के साथ सोशल मीडिया के टिकटॉक पर जान-पहचान हो गई थी। उसके बाद महिला ने उसे अपने घर बुलाकर उसकी अश्लील फोटो खिंचवाई, वहीं उस फोटो के माध्यम से वह उसे ब्लैकमेल करने लगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों महिला अपने अन्य दो साथियों सहित गांव कुंला में मंदीप सिंह के घर आई थी। उन्होंने उससे समझौता करने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की थी। रुपये ना देने पर उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाने की धमकी भी दी थी। उसके बाद उनका सौदा 6 लाख 51 हजार रूपये में तय हो गया था। मंगलवार को रुपये देने की तिथि निर्धारित की थी। पीडित मंदीप के दोस्त सर्वजीत ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लाख का चैक व एक लाख 51 हजार रूपये की नकदी सहित दो महिलाओं व एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News