Pm Kisan Yojana : किसान 31 मार्च तक करवा लें यह काम, वरना खाते में नहीं आएंगे रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme ) के तहत लाभ ले रहे किसानों के लिए जरूरी खबर है। ऐसे किसानों को ई-केवाईसी ( e-kyc) का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है।;

Update: 2022-03-22 06:06 GMT

Pm Kisan Yojana  : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme ) के तहत लाभ ले रहे किसानों के लिए जरूरी खबर है। ऐसे किसानों को ई-केवाईसी ( e-kyc) का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। इसके लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। किसी भी सीएससी के पर जाकर वेरिफिकेशन करवाया जा सकता है। इसके लिए अपना आधार कार्ड साथ ले जाना जरूरी है। अगर यह काम नहीं करवाया तो आपके खाते में इस योजना की किश्त आनी बंद हो जाएंगी। 

जींद के डीसी डा. मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजनाओं के लाभार्थी किसानों के ई-केवाईसी के वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है और आगामी 31 मार्च तक यह कार्य पूरा किया जाना है। उसके बाद ई-केवाईसी वेरिकफकेशन करवाने किसान ही संबंधित सरकारी योजना का लाभ उठा सकेंगे। ई-केवाईसी में रजिस्टर सभी किसान अपना वेरिफिकेशन जरूर करवाएं ताकि उन्हें लगातार संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान योजनाओं के तहत ई-केवाईसी के वेरिफिकेशन का कार्य करना है। यह कार्य पीएम-किसान पोर्टल ( PM-Kisan Portal ) तथा संबंधित ऐप के माध्यम से निशुल्क रूप में किया जा सकता है। डीसी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिशा में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि किसानों को इसकी जानकारी मिल सके।

Tags:    

Similar News