आदमपुर उपचुनाव में कुल 27 नामांकन, 4 उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला, जानें किस-किसने ठाेकी ताल

15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने नाम वापिस ले सकते हैं।;

Update: 2022-10-14 14:10 GMT

हिसार। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के लिए कुल 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं तथा 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र की दोहरी प्रति जमा करवाई है।

आदमपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि भाजपा से कुलदीप बिश्लोई के बेटे भव्य बिश्लोई, कांग्रेस से जयप्रकाश पुत्र हरिकेश गांव दुबल ( जिला कैथल ) तथा विकास सहारन पुत्र जयप्रकाश, इनेलो से राजेश गोदारा पुत्र रणबीर सिंह गांव दडौली तथा कुरड़ा राम पुत्र नंद राम गांव बालसमंद, आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और आप के बीच ही है। 

वहींं रि-पब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से नरेश कुमार सोढी पुत्र रविंद्र सोढी हाउस नंबर 121 बसई रोड़ गुरूग्राम, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार पुत्र सतबीर शर्मा 507 गणेश मार्केट आदमपुर, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल पुत्र प्रकाश मकान नंबर 81 सेक्टर-3 कुरूक्षेत्र, राष्ट्रीय लोकसभा पार्टी से सुरजभान पुत्र अमरचंद गांव ठसका,  लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनी राम पुत्र सुरजा राम गांव रूपाना खुर्द ( जिला सिरसा ), निर्दलीय उम्मीदवारों में जंगबीर सिंह पुत्र निहाल सिंह गांव हरिता, जयप्रकाश पुत्र उमादत्त मकान नंबर 396 मंडी आदमपुर, कृष्ण कुमार पुत्र इंदर सिंह गांव खटकड़ ( जिला जींद ), दीपक कुमार पुत्र साधू राम मील गेट हिसार, वीरभान पुत्र बलमंत सिंह प्रेम नगर हिसार, रामनाथ पुत्र जगत राम गांव हरिकोट, मनी राम पुत्र दई राम गांव किशनगढ़, राजेश पुत्र राम किशन गांव सीसवाल तथा सीता राम पुत्र लखमी चंद मकान नंबर 333 नजदीक जाट कॉलेज हिसार ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र की दोहरी प्रति जमा करवाई है, जिनमें आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह, कांग्रेस से जयप्रकाश तथा निर्दलीय उम्मीदवार सतेंद्र पुत्र उत्तम कुमार गांव आदमपुर शामिल हैं।

15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने नाम वापिस ले सकते हैं। आदमपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के लिए प्रातः: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने वोट डाल सकेंगे। 6 नवंबर को मतो की गणना की जाएगी। उप-चुनाव से संबंधित चुनाव प्रक्रिया 8 नवंबर 2022 तक संपन्न करवा ली जाएगी।

Tags:    

Similar News