Year Ender 2022 : सात साल बाद हुए चुनावों में बनी नगर व ग्राम सरकार, नगर परिषद में भाजपा की जीत और कांग्रेस को नुकसान, गांवों में भी BJP को मिली बढ़त
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 15 अगस्त को ध्वजारोहरण के बाद 24 नवंबर को छोटूराम जयंती पर यहां आए। जिला परिषद चुनाव में जजपा हलकाध्यक्ष संजय दलाल को शानदार जीत मिली। लेकिन साल के अंत में ब्लॉक समिति अध्यक्ष का भी निर्णय नहीं हो पाया।;
रवींद्र राठी. बहादुरगढ़। बीत रहे वर्ष में राजनीतिक उठापठक का दौर जारी रहा। नगराध्यक्ष का पद पहले पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित था, किंतु फिर सामान्य महिला के लिए आरक्षित हो गया। इससे कुछ भाजपाई क्षणिक नाराज भी हुए। जून में हुए चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की और सरोज राठी प्रधान बनी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 15 अगस्त को ध्वजारोहरण के बाद 24 नवंबर को छोटूराम जयंती पर यहां आए। जिला परिषद चुनाव में जजपा हलकाध्यक्ष संजय दलाल को शानदार जीत मिली। लेकिन साल के अंत में ब्लॉक समिति अध्यक्ष का भी निर्णय नहीं हो पाया। उम्मीद है कि नूतन वर्ष-2023 में क्षेत्र की राजनीति नई दिशा लेगी।
'खोर-खाल' तोड़ने पर गरमाई राजनीति
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 6 मई को सेक्टर-9 पुलिस चौकी के निकट गौवंश की खोर (चारागाह) तोड़ दी गई। राजनीतिक रूप से सक्रिय गौभक्तों ने एकजुट होकर खोर व खाल का निर्माण शुरू किया। लेकिन डीएमसी, एसडीएम व डीएसपी ने यह निर्माण रुकवा दिया। डीसी से लेकर मंत्री तक ने इस मामले में सख्ती दिखाई।
नाराज होकर मान गए पुराने भाजपाई
नगर परिषद चुनावों के लिए जैसे ही भाजपा ने सरोज राठी को टिकट देने की घोषणा की। वैसे ही पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कुमार, पूर्व पार्षद राजपाल शर्मा, दिनेश शेखावत, नरेश रोहिल्ला व सुरेंद्र भारद्वाज आदि पुराने भाजपाईयों ने अपनी नाराजगी जताते हुए 3 जून को पत्रकारवार्ता में पिछड़ा वर्ग से पंचायती उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया। हालांकि कुछ ही घंटे में वे सभी मान भी गए।
तीसरी बार निर्विरोध पार्षद बनी नीना
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. नीना सतपाल राठी लगातार तीसरी बार वार्ड-30 से पार्षद बनी। इस बार उनके मुकाबले में किसी ने नामांकन नहीं भरा और वे निर्विरोध निवार्चित हुई। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने 8 जून को उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने इसके लिए वार्ड की जनता का आभार जताया।
नगर सरकार में भाजपा का दबदबा
नगर परिषद के चुनाव 19 जून को हुए और मतगणना 22 जून को संपन्न हुई। इसमें भाजपा समर्थित 13, निर्दलीय 7, इनेलो समर्थित 6 व कांग्रेस समर्थित 5 पार्षद चुनकर नगर परिषद में पहुंचे। हालांकि कुछ पार्षदों ने परिणाम आने के बाद अपना पक्ष बदल लिया। सबसे बड़ी 1337 वोटों से जीत वार्ड-19 में विशाल गर्ग ने हासिल की। जबकि सबसे कम 11 वोटों के अंतर अशोक शर्मा वार्ड-11 से चुने गए। इनके निर्वाचन को लेकर 4 जुलाई को अधिसूचना भी जारी हो गई थी। सभी ने 13 जुलाई को निष्ठापूर्वक कर्तव्य के निर्वहन की शपथ ग्रहण की।
भाजपा की सरोज राठी बनी प्रधान
नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की सरोज रमेश राठी 2563 वोटों से विजयी रही। भाजपा उम्मीदवार सरोज राठी को 27 हजार 415, इनेलो उम्मीदवार मोनिका राठी को 24 हजार 852 और कांग्रेस समर्थित रामभतेरी खत्री को 18 हजार 305 मत प्राप्त हुए। शहर के कुल 31 वार्डों में से 14 वार्डों में सरोज राठी, 12 वार्डों में मोनिका राठी व 5 वार्डों में रामभतेरी खत्री विजयी हुई। नप में आउटसोर्सिंग पर लगे आठ कर्मचारियों को सेवामुक्त करने का मामला 26 जुलाई को गरमा गया। हालांकि इनमें से कुछ को अब वापिस रख लिया गया।
उपमुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में 16 अगस्त को बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करने के उपरांत मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। वहीं दूसरी ओर शहीदी स्मारक के नवीनीकरण के दौरान शहीदों के नाम को हटाए जाने को लेकर इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने 27 जुलाई को यहां पहुंचकर विरोध किया।
भाजपा में शामिल हुए पूर्व पार्षद संदीप
अगस्त महीने में भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मबीर वर्मा ने न्यायालय में केस दायर करते हुए हुए वार्ड नंबर-20 के चुनाव को रद्द करने की मांग की। धर्मबीर वर्मा ने विनोद जांगड़ा पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। वहीं इनेलो छोड़ चुके पूर्व पार्षद संदीप कुमार 29 अगस्त को भाजपा में शामिल हो गए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवीन बंटी के साथ संदीप भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से गुरुग्राम में मिले और उनका आशीर्वाद लिया।
राजेश व श्रीनिवास बने डेलीगेट्स
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने 20 सितंबर को हरियाणा कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट्स की घोषणा की। बहादुरगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश जून और श्रीनिवास गुप्ता को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का डेलीगेट बनाया गया है। सेक्टर-2 आरडब्ल्यूए के लिए 2 अक्टूबर को हुए मतदान में गुलाब मलिक की शानदार जीत हुई। वर्तमान में आरडब्ल्यूए के 846 सदस्य हैं। इनमें से 779 लोगों ने मतदान किया। गुलाब मलिक को 410 और प्रदीप कौशिक को 369 वोटें मिली।
2 नवंबर को चुने गए ग्राम सरपंच
ग्राम सरकार चुनने के लिए 2 नवंबर को मतदान हुआ। आसंडा से संदीप, आसौदा टोडरान से अर्चना, बामड़ोली से रेनू बाला, बालौर से राजेश यादव, बराही से मोहित, भापड़ोदा से मीना राठी, बीरबरकताबाद जाट से स्वीटी दलाल, नया गांव सैनी से रोहताश, छारा से जया, छुड़ानी से विनोद सहवाग, डाबोदा कलां से पूनम, डाबोदा खुर्द से मंजीत मलिक, दहकोरा से कविता रानी, दुल्हेड़ा से अमित देशवाल, इस्सरहेड़ी से मौसमी मान, जाखौदा से राजबीर दलाल, जसौरखेड़ी से मंजूलता, कानोंदा से विकास, कसार से टोनी, खरहर से पिंकी, खरमाण से प्रवीन कुमार, खेड़ी जसौर से अनिल देशवाल, खैरपुर से उमा, कुलासी से गीता, लडरावन से मनीष, लुहारहेड़ी से रानी देवी, लोवा कलां से सुमन, लोवा खुर्द से विनोद जून, मेहंदीपुर से रेशमा देवी, मांडोठी से नसीब कौर, मातन से महेंद्र मोनू, मुकंदपुर से सुमित, निलोठी से शर्मिला, नूना माजरा से जयभगवान, परनाला से मुकेश अशोक राठी, रेवाड़ीखेड़ा से रणबीर सिंह, रोहद से भारत सिंह, सांखोल से टीनू, सराय औरंगाबाद से राकेश राठी, सिद्दीपुर से रेखा देवी, सिलोठी से विक्रम दलाल, सोलधा से लक्ष्मी प्रदीप काजला व टांडाहेड़ी से भगत सिंह सरपंच बने।
दुष्यंत ने किया दीनबंधु को नमन
दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती पर 24 नवंबर को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बहादुरगढ़ पधारे और शहर की छोटूराम धर्मशाला में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। पूर्व विधायक नरेश कौशिक की माता स्व. चंद्रो देवी का 7 नवंबर को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 20 नवंबर को उनके आवास पर पहुंचकर शोक जताया।
ये बने जिप और खंड समिति सदस्य
जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव 30 अक्टूबर को हुए और मतगणना 27 नवंबर को हुई। जिला परिषद के वार्ड-1 में राजीव कुमार, वार्ड-2 से मेघा देवी, वार्ड-3 से रविंद्र बराही, वार्ड-4 से गीता देवी और वार्ड-5 से संजय दलाल जीते। जबकि खंड समिति में बलराज, अंजू रानी, सतनारायण, राकेश, ज्योति, दयानंद, नवीना, योगेश, सुमन, देवबीर, रेनू देवी, रजत, रिंकी, रमेश कुमार, अमित, कविता, आशीष, विद्या देवी, प्रमोद, नीलम, अजीत सिंह, रेनूबाला, अभिषेक, पूनम देवी, सुरजीत सिंह, साहिल, रचिता, जसबीर, वर्षा गौतम व हरवेश मान जीते।