दर्दनाक हादसा : दुकान बंद कर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों पर टूटकर गिरा बिजली का तार, दोनों की मौत
मृतकों की पहचान करीब 25 वर्षीय आमिर तथा 28 वर्षीय सहराज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों सेक्टर 9 में रहते थे। फर्नीचर बनाने का कार्य करते थे।;
बहादुरगढ़। बरसात के बीच सोमवार की रात इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सब्जी मंडी के पास बाइक सवार दो युवकों पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। करंट लगने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
मृतकों की पहचान करीब 25 वर्षीय आमिर तथा 28 वर्षीय सहराज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों सेक्टर 9 में रहते थे। फर्नीचर बनाने का कार्य करते थे। सोमवार की रात को दुकान बंद करके अपने घर की ओर चल दिए। हवा के साथ बरसात हो रही थी। करीब साढ़े 9 बजे जब सब्जी मंडी के पिछले गेट के पास पहुंचे तो अचानक बिजली का तार टूटकर उन पर गिर गया। दोनों बाइक सहित पानी में गिर गए। करंट लगने से उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर सेक्टर छह थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। कोई और हादसे का शिकार न हो, इसलिए बिजली आपूर्ति बंद कराई गई।