भारत समेत पांच देशों के मुक्केबाजों की रोहतक में ट्रेनिंग, महिला एवं पुरुष बॉक्सर 6 अप्रैल तक प्रशिक्षण लेंगे
भारतीय खेल प्राधिकरण रोहतक में अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आरईसी लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है।;
रोहतक। भारत समेत उज्बेकिस्तान, भूटान, नेपाल और श्रीलंका के मुक्केबाजों को राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र रोहतक (एनसीओई ) ट्रेनिंग देगा। यह कार्यक्रम शुरू हो गया है। युवा महिला एवं पुरुष बॉक्सर आगामी 6 अप्रैल तक प्रशिक्षण लेंगे। शिविर में 209 बॉक्सर शामिल हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण रोहतक में अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आरईसी लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर के रेड्डी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को यहां एक विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए परिवहन और ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन के सुचारू संचालन के लिए साई कर्मचारियों की विशेष समितियों का गठन किया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण शिविर के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा और मैन पावर प्रदान कर रहा है। सुधीर के रेड्डी ने कहा कि शिविर एनसीओई रोहतक की विश्व स्तरीय सुविधाओं का उपयोग करेगा। इसके अलावा, भारतीय खेल प्राधिकरण और आरईसी लिमिटेड द्वारा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन प्रदान करने के लिए एक महान अनुकरण है और एसएआई देश में खेल के उत्थान के लिए भविष्य में इस तरह के और अवसर प्रदान करने की योजना बना रहा है। यह शिविर एथलीटों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करता है।
विश्व स्तरीय कोचिंग
साई एनसीओई रोहतक अपनी विश्व स्तरीय कोचिंग और खेल विज्ञान सुविधाओं के साथ देश का अग्रणी प्रतिभा पोषण केंद्र बन गया है। हाल के दिनों में इस केंद्र ने मुक्केबाज़ी के खेल में कुछ विश्व स्तरीय असाधारण प्रतिभाएं पैदा की हैं। रविवार को नई दिल्ली में संपन्न हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में केंद्र की दोनों महिला मुक्केबाजों नीतू घनघास और स्वीटी बूरा ने अपने-अपने स्वर्ण पदक जीते।