दर्दनाक हादसा : रोडवेज बस की खिड़की से गिरी छात्रा, टायर के नीचे आने से मौत

मृतका के भाई ने रोडवेज बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने सोनल की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2022-05-21 06:45 GMT

सिरसा जिला के गांव धोतड़ निवासी कॉलेज छात्रा की झोरड़नाली गांव के नजदीक हरियाणा रोडवेज की बस के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक छात्रा ममता के भाई सोनल के बयान पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतका के भाई सोनल के मुताबिक उसकी बहन ममता रानियां के कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह उसे रोज झोरड़नाली से लेकर आता था, शनिवार को उसकी बहन बस में जा रही थी तो ड्राइवर की लापरवाही से खिड़की से नीचे आ गिरी और ऊपर से टायर निकल गया। उसने रोडवेज बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने सोनल की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News