मुरथल यूनिवर्सिटी के सामने दर्दनाक हादसा : रोडवेज बस से उतरते समय टायर के नीचे आया छात्र

मुरथल थाना पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर नागरिक अस्पताल के रखवा दिया और हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है।;

Update: 2022-05-17 06:34 GMT

सोनीपत :  मुरथल यूनिवर्सिटी के सामने रोडवेज बस के नीचे आने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान अभिमन्यु निवासी बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। मुरथल थाना पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर नागरिक अस्पताल के रखवा दिया और हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है।


 जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब छात्र पढऩे जा रहा था जैसे ही रोडवेज बस मुरथल यूनिवर्सिटी के सामने पहुंची तो वह उतरने लगा और नीचे जा गिरा।  बस का पहिया छात्र के सिर से गुजर गया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के नागरिक अस्पताल भिजवाया दिया है। 

Tags:    

Similar News