पानीपत में दर्दनाक हादसा : ट्रक और वैन की भिड़ंत में 6 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत

हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक इको को काफी दूर तक घसीटता ले गया। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।;

Update: 2022-02-04 04:55 GMT

हरियाणा के पानीपत जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक बच्चे समेत चार लाेगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार यूपी के बुलंदशहर निवासी दयानंद की कैथल निवासी बेटी बिमला की मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर वह परिवार के साथ इको गाड़ी किराये पर कर रात  कैथल जा रहे थे। जब वे पानीपत में सुबह पुलिस लाइन के पास पहुंचे तो वहां पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में इको को बांई ओर से कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक इको को काफी दूर तक घसीटता ले गया। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में दयानंद का छोटे बेटे रमेश की मौके पर मौत हो गई। जबिक बड़ा बेटा नवाब की भी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, हादसे में प्रियांशु (6), राकेश (35) की भी मौके पर ही मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News