ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम

राजस्थान अलवर के गांव नांगल खोड़िया निवासी चंद्रप्रकाश व जालौर के सुमरगढ़ निवासी हमराम बाइक पर जयपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ा बार्डर के पास पीछे से आ रहे ट्रॉला चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।;

Update: 2021-09-27 11:41 GMT

हरिभूमि न्यूज, बावल ( रेवाड़ी)

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़ा बार्डर के पास पीछे से आ रहे ट्रॉले चालक ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर उन्हें कुचल दिया। जिससे राजस्थान निवासी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रॉले से सहित जयपुर की तरफ फरार हो गया। बावल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमित ने पुलिस को बताया कि वह खेड़ा बार्डर के पास एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का कार्य करता है। बीते दिवस वह पंप पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान राजस्थान अलवर के गांव नांगल खोड़िया निवासी चंद्रप्रकाश व जालौर के सुमरगढ़ निवासी हमराम बाइक पर जयपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ा बार्डर के पास पीछे से आ रहे ट्रॉला चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क पर गिरने के बाद दोनों को ट्रॉला चालक ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक ट्रॉले सहित जयपुर की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपकर गांव टांकड़ी निवासी अमित शर्मा की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News