दिल्ली में सीएनजी पंप बंद होने से बहादुरगढ़ में दिखी परेशानी, वाहनों की लगी कतारें

गोरैया पंप पर लगी वाहनों की लाइन सांखोल तक छू रही थी। दिल्ली के वाहन चालक भी यहां सीएनजी भरवाने आए हुए थे।;

Update: 2022-03-16 14:22 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

बुधवार को दिल्ली के सीएनजी पंप बंद रहे। बहादुरगढ़ में इसका पूरी तरह से असर देखने को मिला। लोग सीएनजी के लिए इधर-उधर भटकते रहे। शहर में मौजूद सीएनजी पंप पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। लंबी लाइन की वजह से स्कूल बसें भी घंटाें तक फंस गई। बच्चाें को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

दरअसल, टीकरी बॉर्डर सहित बहादुरगढ़ से लगते दिल्ली के नजदीक क्षेत्रों में काफी सीएनजी पंप हैं। इन पर न केवल दिल्ली बल्कि बहादुरगढ़ शहर व गांव के लोग भी गैस भरवाने जाते हैं। हालांकि बहादुरगढ़ इलाके में भी कुछ पंप हैं, लेकिन यहां रेट ज्यादा है। इसलिए लोग दिल्ली के पंपों की तरफ दौड़़ते हैं। बुधवार को दिल्ली के पंप बंद हुए तो लोगों की परेशानी बढ़ गई। साथ ही बहादुरगढ़ के पंपों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया।

गोरैया पंप पर लगी वाहनों की लाइन सांखोल तक छू रही थी। दिल्ली के वाहन चालक भी यहां सीएनजी भरवाने आए हुए थे। लाइन में स्कूल बसें भी फंसी हुई थी। एक स्कूल के बस चालक ने बताया कि 12 बजे से पहले लाइन में लगा था। एक बजे के बाद तक नंबर नहीं आया। इस वजह से छुट्टी के बाद भी बच्चे काफी देर तक बसों का इंतजार करते रहे। अपने घरों पर देरी से पहुंचे।

Tags:    

Similar News