राइस मिल से निकलने वाली राख व भूसी से परेशान लोगों ने जींद रोड पर लगाया जाम

लोगों ने बताया कि जैन राइस मिल में धान से चावल निकालने के दौरान निकलने वाली भूसी व राख से यहां रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया। भूसी व राख के चलते मिल के आस-पास पास रहने वाले लोग श्वांस,दमा व गंभीर रोगों के शिकार हो रहे हैं।;

Update: 2023-03-01 14:54 GMT

हरिभूमि न्यूज, हांसी : जींद रोड स्थित जैन राइस मिल से निकलने वाली चावल की भूसी व राख से परेशान जवाहर नगर व जैन राइस मिल के आस-पास के लोगों ने बुधवार देर शाम हांसी-जींद रोड पर अवरोध डाल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया।

वहीं, रोड जाम करने की सूचना मिलने पर अनाज मंडी चौकी प्रभारी एएसआई कुलबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर और मिल संचालक के साथ बैठकर समस्या का समाधान करवाए जाने का आश्वासन देकर सड़क मार्ग से अवरोध हटाकर जाम खुलवाया।


वहीं, सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि जैन राइस मिल में धान से चावल निकालने के दौरान निकलने वाली भूसी व राख से यहां रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया। भूसी व राख के चलते मिल के आस-पास पास रहने वाले लोग श्वांस,दमा व गंभीर रोगों के शिकार हो रहे हैं। जाम लगा रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने मिल से निकलने वाली राख व भूसी के बारे में लोकल प्रशासन, प्रदूषण विभाग, सीएम विंडो सहित आला अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं। उनकी किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई और अपनी मांग प्रशासन तक पहुंचाने के लिए उन्हें सड़क मार्ग जाम करना पड़ा।

मौके पर पहुंचे एएसआई कुलबीर सिंह ने जब मिल मालिकों से संपर्क करने के लिए मिल का दौरा किया, तो उन्हें मिल के अंदर चौकीदार व मिल मजदूरों के अलावा कोई नहीं मिला। इस पर एएसआई कुलबीर सिंह काॅलोनी वासियों को बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे पुलिस चौकी आने और इस बारे में शिकायत देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सुबह मिल मालिकों को भी पुलिस चौकी बुलाकर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर होशियार सिंह बुरा, बलवान सिंह, विजय, मुरारी पंडित, अमरदीप दलाल, प्रताप सिंह, राम मेहर सिंधू, अनिल पानी, राजपाल बुरा, धर्मबीर बुरा, सुंदर मास्टर व राजकुमार आदि सहित काफी संख्या में महिलाएं व काॅलोनी वासी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News