Video Viral : ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग विवाहिता ने दी जान, वीडियो बनाकर भाई से की ऐसी अपील, सुनकर राे देंगे आप
वीडियो में ससुराल पक्ष द्वारा किए जा रहे अत्याचार की जानकारी दी गई। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।;
हरिभूमि न्यूज़ : सोनीपत
मोहाना थाना क्षेत्र के गांव जुआं में विवाहिता ने ससुराल पक्ष से तंग आकर फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। विवाहिता ने मरने से पहले अपना वीडियो बनाकर अपने मायके वालों के पास भेजा है। जिसमें उसने दोषियों को सजा दिलाने वह खुद को न्याय दिलाने की मांग की है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
गांव ठरू उल्देपुर निवासी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी तनुजा की शादी 24 मार्च 2022 को जुआं निवासी अमरजीत के साथ की थी। शादी के बाद तनुजा को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा दहेज प्रताड़ना से तंग आकर तनुजा ने अपने मायके वालों को अवगत करवाया उसके बाद जुआं ससुराल पक्ष व मायका पक्ष की पंचायत भी हुई। मायका पक्ष ने अपनी बेटी को समझा कर वापिस ससुराल भेज दिया। दहेज के लोभियों ने ने विवाहिता को प्रताड़ित करना फिर से शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर तनुजा ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
फंदे से लटकने से पहले बनाया वीडियो, बताई आप बीती
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष कार की मांग कर रहा था। कार की मांग पूरी न होने पर उसे बेरहमी से पीटा जाने लगा। ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विवाहिता ने मरने से पहले अपना रोते हुए का वीडियो बनाकर अपने भाई वह मायका पक्ष के पास भेजा। जिसमें उसने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के बारे में मायके वालों को अवगत करवाया साथ ही अपने भाई से उसके मरने के बाद न्याय दिलाने की मांग की।
मेरी अर्थी को हाथ न लगाए ससुराल पक्ष, भाई से लगाई गुहार
मायका पक्ष ने तनुजा का मरने से पहले का रोते हुए का वीडियो पुलिस को सौंपा है। जिसमें वह खुद के बारे में बता रही है। साथ ही मरने के बाद अपनी अर्थी को ससुराल पक्ष द्वारा ने छूने की गुहार अपने भाई से लगा रही है। मृतका का भाई मामले की जानकारी मिलते ही भोपाल से सोनीपत के लिए रवाना हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव गृह में रखवा है। मृतका के भाई के आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस के अनुसार मृतका के पिता के बयान पर ससुराल पक्ष के चार सदस्यों को नामजद किया है। घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश के लिए दबिश दे रही है। मृतका के भाई के आने के बाद शव को मायका पक्ष को सुपुर्द कर दिया जाएग।