Haryana : बढ़ती महंगाई के आगे बेबस हुआ 3 बच्चों का पिता, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
सोनीपत के गांव नाहरी निवासी मंजीत (44) रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मंजीत के चचेरे भाई जितेंद्र व चाचा रामकुमार ने बताया कि बढ़ती महंगाई के बीच घर चलाना बेहद मुश्किल हो रहा था।;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
एक रिक्शा चालक ने सोमवार रात पुरानी सफियाबाद फाटक के पास ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। दूसरी ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद जीआरपी को सूचित करवाया गया। सूचना मिलने के बाद जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। मंगलवार सुबह परिजनों के बयान दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का कहना है कि रिक्शा चालक बढ़ती महंगाई के बीच खर्चों को पूरा न कर पाने से हताश था।
गांव नाहरी निवासी मंजीत (44) रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मंजीत के चचेरे भाई जितेंद्र व चाचा रामकुमार ने बताया कि बढ़ती महंगाई के बीच घर चलाना बेहद मुश्किल हो रहा था। आमदनी कम होने और खर्च अधिक होने से मंजीत काफी परेशान चल रहा था। परिजनों ने बताया कि खर्चों को पूरा न करने पाने से हताश होकर ही मंजीत सोमवार रात को नरेला व राठधना स्टेशन के बीच पुरानी सफियाबाद फाटक के पास पहुंचा और ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। जीआरपी से जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि एक ट्रेन के चालक ने हादसे की सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद जीआरपी में रात करीब 12 बजे हादसे को लेकर फोन आया। जीआरपी मौके पर पहुंची और रात को ही शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। मंगलवार सुबह परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।
तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
रिक्शा चालक अपने पीछे 10 व 8 साल की दो बेटियों और 5 साल के बेटे व पत्नी को छोड़ गया है। तीन मासूमों के सिर से पिता का साया उठने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार व आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।
चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौत
दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर सोमवार रात को जाहरी अंडरब्रिज के पास चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक 25 साल का बताया जा रहा है। जिसके पास से एक मोबाइल फोन व डालटनगंज से जालंधर की एक टिकट मिला है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जाहरी अंडरब्रिज के पास सोमवार देर रात एक चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद शव नागरिक अस्पताल में रखवा शनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।