Hisar : छेड़छाड़ के आरोपों से परेशान युवक ने Poison खाकर जान दी, सुसाइड नोट में भी लिखा ...

छेड़छाड़ के आरोपों से परेशान होकर जहर खाने वाले सूर्यनगर निवासी युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी मिला था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।;

Update: 2023-04-22 13:01 GMT

Hisar : छेड़छाड़ के आरोपों से परेशान होकर जहर खाने वाले सूर्यनगर निवासी युवक की अस्पताल में मौत हो गई। जहर खाने से पूर्व युवक ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव व गांव के सरपंच से न्याय की मांग की और मरने से पहले आरोपितों के नाम अपने हाथ पर भी लिखे हैं। युवक ने अपनी पत्नी व बच्चे का नाम लिखकर आई-लव-यू लिखा है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

सूर्यनगर निवासी जितेंद्र ने बताया कि हमने अपनी बहन उषा की शादी वर्ष 2009 में जींद (Jind) जिले के बीबीपुर निवासी जितेंद्र के साथ की थी। उसका जीजा सूर्यनगर में लगभग आठ साल से किराए पर रह रहा था। 14 अप्रैल को उसकी बहन व जीजा बच्चों के साथ मकान पर आए और बताया कि सूर्यनगर (Surya Nagar) निवासी पड़ोसी नाबालिग ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जबकि उसने ऐसा कुछ नहीं किया। फिर भी उसने पंचायत में माफी मांग ली। जीजा ने बताया था कि नाबालिग (minor) ने उसे जूते मारे। इसके बाद नाबालिग के दादा-दादी ने कहा कि उनसे भी माफी मांगे, डर के मारे उनसे भी माफी मांग ली। इसके बाद पड़ोसियों ने कहा था कि जब तक मामला शांत न हो, तब तक कुछ दिन दूसरी जगह चले जाओ। इस पर भी उसने सहमति दे दी।

यह भी पढ़ें : Jind : तूड़ी में लगी आग, 700 क्विंटल पराली व 70 ट्राली जलकर राख

उन्होंने बताया कि उसके जीजा उनके पास क्वार्टर में आकर रहने लगे और तनावग्रस्त (tense हो गए। तीन दिन पूर्व 18 अप्रैल को जीजा से मिलने गया और कहा कि इस समस्या का समाधान मिलजुल कर करेंगे। इस दौरान जीजा जितेंद्र ने कहा कि नाबालिग का परिवार उसके पास बार-बार फोन कर रहा है कि हमारा सारा परिवार इकट्ठा है, सारे परिवार के सामने भी माफी मांगनी पड़ेगी। फोन पर बार-बार धमकी मिल रही है। इस पर जीजा को समझाया कि पूरा परिवार इकट्ठा करके बातचीत करेंगे। उसी शाम को फोन आया लेकिन उठाया नहीं। फिर जीजा के मोबाइल पर दोबारा कॉल की, जीजा ने फोन उठाया और कहा कि मैंने सल्फास की गोली खा ली है, तुम बाल बच्चों को संभाल लेना।

उन्होंने बताया कि जब अमनदीप अस्पताल में जीजा को दाखिल करवाया तो स्टाफ ने कपड़े बदले। इस दौरान पेंट की जेब चैक करने पर जीजा द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार संदीप, उसकी पत्नी नीतू, संदीप के मां-बाप, संदीप का साला व संदीप के मामा के लड़के जो महावीर कॉलोनी में रहते हैं, उनको ठहराया है। सभी ने उसके जीजा को झूठे केस में फंसाकर बार-बार पंचायत में माफी मंगवाकर प्रताड़ित किया। प्रताड़ना से तंग आकर जीजा जितेंद्र ने सल्फास खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक के साले जितेंद्र की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई कर रही है।





Tags:    

Similar News