फाइनेंसर से परेशान दूरदर्शन कर्मचारी ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

शहर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।;

Update: 2021-07-06 12:38 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

कालुवास रोड स्थित यादव नगर निवासी दिल्ली में कार्यरत दूरदर्शन कर्मी 54 वर्षीय सत्यपाल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में कर्मी ने दिल्ली निवासी गोल्डी व उसके साथी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस को दी शिकायत में सुमित ने बताया कि तीन जुलाई को उसके पिता ने दिल्ली निवासी गोल्डी से अपने ऑफिस के साथी सुरेंद्र के माध्यम से ढ़ाई लाख रुपए उधार लेने तथा पांच प्रतिशत ब्याज सहित लौटाने के बाद भी परेशान करने की बात बताई। उन्होंने कहा कि और पैसे की मांग करते हुए गोल्डी व सुरेंद्र उसे ड्यूटी के लिए दिल्ली ऑफिस में आने पर गुंडों से उठवाने व मरवाने की धमकी दे रहे हैं। तीन जुलाई को मैने अपने पिता के फोन से गोल्डी को फोन कर पैसे लौटाने के बाद भी पिता को धमकी देने का कारण पूछा। सुरेंद्र ने गांव चांदावास निवासी मेरी मौसी के लड़के विक्रम को फोन कर मेरे पिता को उधार दिलवाए ढ़ाई लाख रुपए वापस नहीं करने की बात कही।

जिस पर विक्रम ने सुरेंद्र को कहा कि उसके मौसा ने तो ब्याज सहित पैसे लौटा दिए हैं। विक्रम ने उन्हें बार-बार फोन कर मौसा को परेशान करने की बजाय घर आकर हिसाब करने की सलाह दी। पांच जुलाई की सुबह उसके पिता घर से निकले तथा दोपहर तीन बजे घर पर आए। घर में प्रवेश करते ही उल्टी शुरू कर दी। पिता की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें गोल्डी व सुरेंद्र से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कहीं गई। अपनी मां व अन्य के साथ मिलकर मैने उन्हें उठाया तथा साधन की व्यवस्था कर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया तथा वहां से सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News