Jind : खड़ी कार में ट्रक ने मारी टक्कर , एक की मौत दो गंभीर, कोथली देकर लौट रहे थे
जुलाना वार्ड नम्बर छह निवासी सुनील अपने बेटे मोहित, मां सुनेहरी, बहन पूनम, भांजे लक्की (12) के साथ गांव बनियाखेड़ा से कार में सवार होकर जुलाना वापस लौट रहा था। गांव अनूपगढ़ ओवरब्रिज के निकट कार खराब हो गई। जिसके चलते वह कार को डिवाइडर पर खड़ा कर ठीक करवाने लगा। इसी बीच पीछे से आ रहे तेजरफ्तार ट्रक ने सीधी कार को टक्कर मार दी।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
गांव अनूपगढ़ ओवरब्रिज के नीचे खड़ी खराब कार को पीछे से तेजरफ्तार ट्रक (Truck) ने टक्कर मार दी। जिसमें कार में सवार एक किशोर की मौत (Death) हो गई। जबकि उसकी मां तथा नानी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि मृतक किशोर के मामा तथा ममेरा भाई बाल-बाल बच गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। किशोर के शव को सामान्य अस्पताल (General Hospital) के शव गृह में रखवाया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुलाना वार्ड नम्बर छह निवासी सुनील अपने बेटे मोहित, मां सुनेहरी, बहन पूनम, भांजे लक्की (12) के साथ गांव बनियाखेड़ा से कार में सवार होकर जुलाना वापस लौट रहा था। गांव अनूपगढ़ ओवरब्रिज के निकट कार खराब हो गई। जिसके चलते वह कार को डिवाइडर पर खड़ा कर ठीक करवाने लगा। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी कार को टक्कर दे मारी और उसे घसीटता हुआ 50 मीटर दूर तक ले गया। जिसमें कार में सवार लक्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां पूनम तथा नानी सुनेहरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक लक्की के शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहन व भांजे को साथ लेकर लौट रहे थे वापस
जुलाना वार्ड नम्बर छह निवासी सुनील ने बताया कि उसकी बहन पूनम गांव बनियाखेड़ा में विवाहित है। कोथली देने के साथ अपनी मां सुनेहरी को दवाई भी दिलाकर लाया था। अनूपगढ़ ओवरब्रिज के निकट उनकी गाड़ी खराब हो गई। वह तथा उसका बेटा मोहित गाड़ी से बाहर निकलकर गाड़ी को ठीक करवाने लगे। जबकि गाड़ी में उसकी मां सुनेहरी, बहन पूनम तथा भांजा लक्की था। इसी बीच तेजरफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें उसके भांजे की मौत हो गई। मां तथा बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे में घायल दो महिलाओं को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। जबकि मृतक बालक के शव को सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।