दुकान पर कब्जा करने की कोशिश : दबंगों ने दुकानदार को घसीटते हुए निकला बाहर और लगा दिया ताला

मामले की शिकायत पुलिस को की गई है।सिटी थाना पुलिस का कहना है की एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।;

Update: 2022-01-28 10:26 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

शहर के रेलवे रोड पर कुछ लोगों ने दुकान पर कब्जा करने की नियत से दुकानदार पर हमला कर दिया। हमले में उसे चोटें आई हैं। इस दौरान हमलावरों ने दुकान से बाहर कर ताला लगा दिया। मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विजय नगर निवासी राघव गोयल ने पुलिस को बताया है कि उसकी शहर के रेलवे रोड पर बख्शी मार्केट में कपड़ों की दुकान है। शुक्रवार को दुकान पर पहले से परिचित दो भाई बीनू व अशोक काला अपने साथियों के साथ आए । आरोपियों ने दुकान से ग्राहकों को बाहर करने के लिए कहा। विरोध किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। इसे देख ग्राहक चले गए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें भी दुकान से घसीटते हुए बाहर कर दिया। उन्होंने दुकान में दोबारा घुसने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनसे जमकर मारपीट की और दुकान पर अपना ताला लगाकर मौके से फरार हो गए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी उन्हें धमकी देकर गए हैं कि दोबारा दुकान खोली तो अच्छा नहीं होगा। आरोपी उनकी दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं। सिटी थाना पुलिस का कहना है की एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News