Tubewell Connection : किसानों को बिजली निगम का अंतिम चांस, कनेक्शन न लेने पर नए आवेदकों पर होगा विचार
बिजली निगम अब तक 1890 आवेदक किसानों में से 1693 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर चुका है। इसके बावजूद भी निगम 710 ऐसे नए आवेदकों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर विचार कर रहा है जिन्होंने 2020 तक आवेदन कर रखा है।;
सुरेन्द्र असीजा/फतेहाबाद। खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को जहां ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए सालों तक जद्दोजहद करनी पड़ रही है वहीं जिले में ऐसे किसान भी हैं जिन्होंने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए नंबर आने के बावजूद भी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की है। ऐसे करीब 197 कनेक्शनों के लिए निगम को किसानों का इंतजार है। निगम अब तक 1890 आवेदक किसानों में से 1693 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर चुका है। इसके बावजूद भी निगम 710 ऐसे नए आवेदकों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर विचार कर रहा है जिन्होंने 2020 तक आवेदन कर रखा है।
फतेहाबाद डिवीजन में रतिया, फतेहाबाद, भट्टूकलां, बड़ोपल आदि क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों के 2157 किसानों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इनमें से 1890 किसानों ने 31 दिसम्बर 2018 तक एस्टीमेट अमाउंट निगम को अदा कर दिया था। इनमें से 1693 आवेदक किसानों को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फतेहाबाद ने कनेक्शन जारी कर दिए। इसके बावजूद निगम के पास 197 ऐसे किसानों के कनेक्शन पेंडिंग है, जिन्होंने अपने कनेक्शन के लिए निर्धारित शर्तों को पूरा नहीं किया। इनमें से 170 किसान ऐसे हैं जिन्होंने खरीदी गई मोटर के बिल निगम को जमा नहीं करवाए हैं वहीं 27 किसान ऐसे हैं जिन्होंने खेतों में फव्वारा पद्धति से सिंचाई का सिस्टम लगाकर काडा द्वारा जारी प्रमाण पत्र निगम को जमा नहीं करवाया है।
निगम अब भी इन किसानों की इंतजार है ताकि वे कागजी कार्रवाई पूरी करे और उन्हें कनेक्शन जारी किया जा सके। इसके अलावा 1 जनवरी 2019 के बाद 31 दिसम्बर 2020 तक 710 नए किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किए हैं। निगम इस बात पर विचार कर रहा है कि अगर पुराने वेटिंग लिस्ट वाले किसान कनैक्शन के लिए पहल नहीं करते तो नए आवेदक किसानों को यह कनेक्शन जारी कर दिए जाएं।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने किसानों को 31 दिसम्बर 2018 के तीन माह का अतिरिक्त समय दिया था ताकि जिन किसानों की कोई औपचारिकताएं शेष रह गई हैं, वे उन्हें पूरी कर ट्यूब्वैल कनैक्शन ले सके। इसके बावजूद कुछ किसान तकनीकी अड़चनों व मोटर राशि जमा न करवाने के चलते कनेक्शन नहीं ले पाए। ऐसे किसानों को निगम ने अब आखिरी मौका दिया है। अगर ये किसान औपचारिकताएं पूरी नहीं करते तो नए आवेदकों को यह कनेक्शन जारी किए जा सकते हैं।
निगम के पास 31 दिसम्बर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए डिवीजन में 2157 किसानों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1890 किसानों ने ही औपचारिकताएं पूरी की। इनमें से 1693 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। कुछ किसान ऐसे बचे हैं जिन्होंने मोटर के बिल जमा नहीं करवाया या काडा से फव्वारा सिस्टम लगाने के कागजात निगम में जमा नहीं करवाए हैं। अगर ये किसान अपने दस्तावेज निगम में जमा करवाते हैं तो इन्हें कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। - संदीप मेहता, कार्यकारी अभियंता, डीएचबीवीएन