अनुपम पहल : असहाय और बेसहारा लड़कियों की नहीं लगेगी ट्यूशन फीस
ये जानकारी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने दी इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बेटियों को शिक्षा हासिल करने के लिए अवसर प्रदान करना जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि निजी स्कूल संचालक भी असहाय, गरीब और बेसहारा लड़कियों को स्कूल फीस में रियायत प्रदान करें ताकि वे अपनी पढ़ाई कर सकें।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
उपायुक्त एवं केएम पब्लिक स्कूल और पब्लिक स्कूल बाल भवन के अध्यक्ष जयबीर सिंह आर्य ने असहाय और बेसहारा लड़कियों को शिक्षित प्रदान करने में अनुपम पहल की है। केएम स्कूल और बाल भवन स्कूल में कक्षा छठी से 12 वीं तक पढ़ने वाले गरीब व असहाय अनाथ बच्चों के साथ.साथ अपने माता.पिता की केवल बेटी के रूप में अकेली संतान की मासिक ट्यूशन फीस नहीं लगेगी।
ये जानकारी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने दी। वे केएम स्कूल की प्राचार्या रेनू सैनी से स्कूल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ले रहे थे। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बेटियों को शिक्षा हासिल करने के लिए अवसर प्रदान करना जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि निजी स्कूल संचालक भी असहाय, गरीब और बेसहारा लड़कियों को स्कूल फीस में रियायत प्रदान करें ताकि वे अपनी पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षित करने में सभी की भागीदारी जरूरी है। समाज का भी कर्त्तव्य बनता है कि वह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बेटियों को शिक्षित करने में मदद करें ताकि लड़कियां आत्म निर्भर बन सकें। उन्होंने जिला के अन्य निजी स्कूल संचालकों से भी अपील की है कि वे असहाय और बेसहारा लड़कियों को फीस में विशेष छूट प्रदान करें ताकि गरीबी उनके मार्ग में बाधा बनकर खड़ी न हो।
उपायुक्त ने बताया कि सिंगल गर्ल्ज चाइल्ड के अलावा जो बच्चे अनाथ हैं और जिनके गार्जियन बेरोजगार हैं या इन्कम टैक्स अदा करने वाली श्रेणी में नहीं आते हैं, उन बच्चों की भी केएम स्कूल और बाल भवन स्कूल में कक्षा छठी से 12 वीं तक की मासिक ट्यूशन फीस माफ होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से जिला भिवानी के लिंगानुपात में गुणात्मक सुधार हुआ है। भिवानी का लिंगानुपात 920 है, जिससे जिला प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा है और इसे मौजूदा साल 950 तक लेकर जाना है,जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान स्कूल प्राचार्या रेनू सैनी ने उपायुक्त को बताया कि केएम स्कूल का इस वर्ष का कक्षा पहली से आठवीं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि केएम स्कूल में भाई.बहनए स्टाफ सदस्यों के बच्चों, मेरिट में आने वाले, जिन बच्चों के पिता नहीं हैं, होनहार खिलाड़ियों व एससी.बीसी श्रेणी के बच्चों को विशेष छूट प्रदान की जाती है। इसके अलावा सरकार के निर्देशानुसार स्कूल में 134ए के तहत दाखिला प्रदान किया जाता है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्कूल में बच्चों को शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नही आनी चाहिए। बच्चों को हर संभव सुविधाएं प्रदान की जाएं।