शर्मनाक! ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने छात्रा को दिखाई पाेर्न वीडियो, पिता को भी धमकाया

महिला थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर टीचर के खिलाफ छेडछाड समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।;

Update: 2022-03-25 11:16 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

शहर थाना इलाका में छात्रा को टयूशन टीचर द्वारा जबरदस्ती अशॢील वीडियो दिखाने तथा पिता को धमकी देने पर महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर टयूशन टीचर के खिलाफ छेडछाड समेत विड्टिान्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर थाना इलाका की एक छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शिव कॉलोनी निवासी अंकुर के घर टयूशन पढ़ने जाती है। अंकुर ने अपने घर में टयूशन पढाने के दौरान जबरदस्ती उसे फोन पर अशॢील वीडियो दिखाई। जिसके बाद युवती ने टीचर अंकुर की करतूत के बारे में परिजनों को बताया।

छात्रा ने आरोप लगाया कि अंकुर ने उसके पिता की गाड़ी के आगे बाइक लगाकर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अंकुर के खिलाफ छेडछाड समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News