पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का ट्वीटर अकाउंट हैक
हुड्डा के ट्वीटर अकाउंट पर @iLove Albaik लिखा गया है, वहीं राव इंद्रजीत सिंह के ट्वीटर अकाउंट पर उर्दू भाषा में मैसेज लिखा गया है।;
हरियाणा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) का ट्वीटर अकाउंट हैक करने का मामला सामने आया है। हुड्डा के ट्वीटर अकाउंट पर @iLove Albaik लिखा गया है, वहीं राव इंद्रजीत सिंह के ट्वीटर अकाउंट पर उर्दू भाषा में एक ट्वीट किया गया है। इसके बाद साइबर पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा कि इसे कहां से हैक किया है।
वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत दूरसंचार मंत्रालय और ट्विटर में भी दर्ज कराई है।