चर्च में यीशू मसीह की मूर्ति खंडित करने वाले दो आरोपी काबू, पुलिस ने रखा था इनाम
खुद गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस को आरोपियों की धरपकड़ के आदेश जारी किए थे। इसके लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो साथ लगती सड़क पर लगे एक कैमरे में आरोपी कैद हो गए।;
हरिभूमि न्यूज : अंबाला
अंबाला की ऐतिहासिक होली रेडीमर कैथोलिक चर्च के बाहर स्थापित प्रभु यीशू मसीह की मूर्ति खंडित करने वाले दोनों आरोपियों को सीआईए वन ने काबू कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों से रिमांड के जरिए पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार व रविंद्र कुमार के तौर पर हुई जोकि महेशनगर के वशिष्ठ नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने 25-26 दिसंबर 2021 की मध्यरात्रि आरोपियों ने यीशू मसीह की मूर्ति खंडित की थी। आरोपियों ने पहले रात के अंधेरे में मूर्ति के चारों ओर लगा कांच का फ्रेम तोड़ा इसके बाद मूर्ति को खंडित कर दिया था।
पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 295, 427, 452 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उधर मूर्ति खंडित होने के बाद ईसाई समुदाय भी सड़कों पर उतर आया था। अचानक बढ़े दबाव के बाद पुलिस हरकत में आ गई। खुद गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस को आरोपियों की धरपकड़ के आदेश जारी किए थे। इसके लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो साथ लगती सड़क पर लगे एक कैमरे में आरोपी कैद हो गए।
आरोपियों की एक्टिवा भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी। शुरूआती पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने यह बात स्वीकार की है कि शराब के नशे में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में कोई दूसरा व्यक्ति शामिल न हो इसके लिए अब पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। एसपी ने साफ कहा कि जिले का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने सार्वजनिक की थी और इनकी सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी।